/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-10-06T115639.833.webp)
Bhopal Rifle Fire Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोलार के शशि हाइटेक सिटी राजहर्ष कॉलोनी में 10 वर्षीय रिया रजक की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रिया की मौत छर्रा लगने से नहीं बल्कि 315 बोर लाइसेंसी राइफल से चली गोली के कारण हुई थी।
घटना कैसे हुई
2 अक्टूबर को दशहरे के दिन रिया अपने घर के पास दुर्गा पंडाल के पास खेल रही थी। थककर वह कुर्सी पर बैठ गई थी। अचानक वह गश खाकर गिर पड़ी। आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि उसके गले और कंधे के बीच गहरा घाव है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रिया ने दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि गोली यू शेप में हवा से वापस लौटती हुई उसके शरीर में घुसी। गोली बाईं तरफ कंधे के पास प्रवेश कर पेट की दाहिनी ओर जाकर धंस गई। संभवतः हवा के कारण गोली का रुख बदल गया, जिससे यह सीधे शरीर में नहीं घुसी।
पुलिस जांच और संदिग्ध
पुलिस ने घटना के बाद जांच तेज कर दी है। डीसीपी जोन-4 मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इलाके से करीब 4 दर्जन शस्त्र लाइसेंसधारी संदिग्ध मिले हैं। उनकी राइफलें फॉरेंसिक जांच के लिए सागर के एफएसएल लैब भेजी जा रही हैं। पुलिस अब फायर की टाइमिंग और एंगल का पता लगाने के लिए राइफलों की जांच कर रही है। क्राइम टीमों ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया है, जिसमें गोली के एंगल और ऊंचाई का अनुमान लगाया जा रहा है। जांच के आधार पर ही यह पता चलेगा कि किसकी राइफल से गोली चली थी।
ये भी पढ़ें : चीन में एपल फोन खरीदने के लिए बेच दी किडनी…अब जीवनभर के लिए अपंग हुआ 31 साल का ये नौजवान
पुलिस की कार्रवाई
चार टीमें मामले की गहन जांच में जुटी हैं।
संदिग्धों की राइफलें एफएसएल लैब भेजी गई हैं।
अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
परिवार की प्रतिक्रिया
रिया के पिता ने कहा, बेटी को इंसाफ चाहिए। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि दशहरे के दिन हर्ष फायरिंग से हमारी बच्ची की जान चली जाएगी। परिवार और पड़ोसियों में घटना को लेकर गहरा शोक और रोष है।
ये भी पढ़ें : Bihar Election Dates 2025 : EC आज बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का करेगा ऐलान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें