Advertisment

Bhopal Girl Death: झांकी के पास खेल रही 10 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, क्या एयरगन से चली गोली ने ली जान?

भोपाल के कोलार क्षेत्र की राजहर्ष कॉलोनी में एक 10 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन को शक है कि यह एयरगन से चली गोली हो सकती है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

author-image
Vikram Jain
Bhopal Girl Death: झांकी के पास खेल रही 10 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, क्या एयरगन से चली गोली ने ली जान?

हाइलाइट्स

  • भोपाल की राजहर्ष कॉलोनी में बच्ची की संदिग्ध मौत।
  • गर्दन में गोली लगने जैसा घाव, एयरगन चलने की आशंका।
  • जांच जारी, पीएम रिपोर्ट से होगा सही कारणों का खुलासा।
Advertisment

MP Bhopal Kolar Rajharsh Colony 10 Year Old Girl Death Case: भोपाल की शांत मानी जाने वाली राजहर्ष कॉलोनी में गुरुवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 10 वर्षीय बच्ची की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। बच्ची अपने दोस्तों के साथ झांकी के सामने खेल रही थी, तभी अचानक वह गिर पड़ी और उसके कंधे व गर्दन के बीच गहरा घाव दिखा। यह मामला सिर्फ एक हादसा है या किसी की लापरवाही? पुलिस की जांच और पीएम रिपोर्ट का सबको इंतजार है।

झांकी के पास खेल रही थी बच्ची

जानकारी के अनुसार कोलार क्षेत्र की राजहर्ष कॉलोनी में शशि हाइटेक सिटी निवासी सुनील रजक की 10 साल की बेटी रिया रजक गुरुवार शाम अपने दोस्तों के साथ झांकी के सामने खेल रही थी। इस दौरान अचानक वह गिर गई और उसके कंधे और गले के बीच से खून बहता देखा गया। स्थानीय लोग और परिजन तुरंत रिया को जेके अस्पताल ले गए, जहां करीब 2 घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, जांच जारी

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसआई जितेन्द्र केवट ने बताया कि बच्ची का सिटी स्कैन कराया गया, लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक गोली या छर्रे की पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Advertisment

एयरगन से गोली चलने की आशंका

रिया के ताऊ राम रतन सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल के पास दो मृत कबूतर भी मिले हैं। इससे शक है कि किसी ने एयरगन से कबूतर मारने की कोशिश की होगी और गलती से छर्रा रिया को लग गया। हालांकि, किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। परिजन को शक है कि एयरगन से चल छर्रे आकर लगा है। वहीं बच्ची की मौत से कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज की जांच

पुलिस अब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी।

bhopal news MP news Bhopal Crime News Bhopal Girl Death Kolar Colony Girl Death Incident Rajharsh Colony Bhopal Bhopal Rajharsh Colony Girl Death case Bhopal Rajharsh Colony case Airgun Accident bhopal Child Shot in Bhopal Girl Suspicious Death bhopal Minor Girl Killed by Pellet Child Safety Incident Bhopal durga pandal Accident Kolar Rajharsh Colony
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें