Advertisment

भूतनाथ के डायरेक्टर पर कार में स्क्रेच करने का आरोप: जबलपुर में पड़ोसी ने पुलिस को दिए CCTV फुटेज, कांच पर स्क्रेच

Madhya Pradesh Jabalpur Bhootnath Director Vivek Sharma Bobby Car Scratch Case पड़ोसी ने उन पर कार में स्क्रेच मारने का आरोप लगाया है। साथ ही बसूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।

author-image
BP Shrivastava
Bhootnath Director Vivek Sharma

Bhootnath Director Vivek Sharma

Bhootnath Director Vivek Sharma Bobby Car Scratch Case Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर में फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा उर्फ बॉबी के खिलाफ एक मामला थाने पहुंचा है। जिसमें पड़ोसी ने उन पर कार में स्क्रेच मारने का आरोप लगाया है। साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा है।

Advertisment

गोरखपुर के बंटी गुप्ता ने बुधवार रात थाने में शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं। विवेक शर्मा जो अक्सर मुंबई में रहते हैं, मंगलवार रात अपनी कार से जबलपुर पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में एक पार्क की हुई कार को देखकर वे इतने नाराज हो गए कि उन्होंने उस कार के आगे और पीछे के कांच में नुकीली चीज से खरोंच मार दी।

सीसीटीवी कैमरे में स्क्रेच करते कैद हुए विवेक शर्मा 

शिकायतकर्ता बंटी गुप्ता ने बताया कि मैं रोज की तरह अपनी कार को घर के सामने सड़क पर पार्क करता हूं। बुधवार, 28 मई को दोपहर में जब मैं कहीं जाने के लिए अपनी कार में बैठा, तो देखा कि कार और कांच पर स्क्रेच लगे हुए हैं। पहले तो मुझे लगा कि यह बच्चों की शरारत होगी। लेकिन जब मैंने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा, तो उसमें फिल्म डायरेक्टर विवेक शर्मा कार पर स्क्रेच करते हुए नजर आए।

आड़ी-तिरछी कार खड़ी कर देते हैं

बंटी गुप्ता ने बताया कि विवेक शर्मा मुंबई में रहते हैं। जब भी वह जबलपुर आते हैं, तो पड़ोस में ऐसी स्थिति बन जाती है। वो अपने रुतबे के चलते कहीं भी आड़ी-तिरछी कार खड़ी कर देते हैं। अब तो हद ये हो गई कि उन्होंने कार में स्क्रैच मारने जैसी घटिया हरकत कर डाली।

Advertisment

पुलिस ने क्या कहा ?

थाना प्रभारी नितिन कमल ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। बंटी गुप्ता ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। गोरखपुर गुरुद्वारा के पास रहने वाले विवेक शर्मा अभी घर पर नहीं हैं, उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 हजार रुपए: सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, जानें कब से खाते में आएगी ये राशि

आगे क्या ?

मामले में यदि विवेक शर्मा द्वारा पड़ोसी की कार के कांच पर स्क्रेच करना पाया जाता है तो इस फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

आधी रात दोस्तों से मिलने से रोका तो थाने पहुंच गई बेटी: मां-बाप पर लगाए गंभीर आरोप, पैरेंट्स पर दर्ज हुई FIR

Bhopal Daughter Parents Case

Bhopal Daughter Parents Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें नाबालिग बेटी ने मां-बाप के खिलाफ ही केस कर दिया। बेटी ने अपने माता-पिता पर मानवीय स्वतंत्रता के हनन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस से कहा कि बात नहीं मानने पर मम्मी-पापा मारपीट करते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

madhya pradesh jabalpur Bhootnath Director Vivek Sharma Bobby
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें