Advertisment

Chhattisgarh News: कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग का हुआ भूमिपूजन, श्रेय लेने की राजनीति शुरू

जिले की कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सीएम बघले ने  इसे स्वीकृति प्रदान की थी।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग का हुआ भूमिपूजन, श्रेय लेने की राजनीति शुरू

धमतरी। जिले की कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की मांग लंबे समय से की जा रही थी। सीएम बघले ने  इसे स्वीकृति प्रदान की थी। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का आज कलेक्ट्रेट परिसर विधिवत  भूमि पूजन किया गया। अब लोक निर्माण विभाग के माध्यम इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के  जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Advertisment

रहवासियों को आवागमन में होगी सुविधा

इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आम रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। अब इस मार्ग के नाम पर श्रेय लेने की राजनीति भी शुरू हो गई है। एक ओर  जहां बीजेपी  की धमतरी विधायक रंजना साहू और उनके समर्थक इस स्वीकृति को बीजेपी  के आंदोलनों के भरोसे स्वीकृत होने  का दावा कर रही है।

कांग्रेस पार्टी जनप्रतिनिधि ने कही ये बात

तो वहीं कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने पूर्व और वर्तमान में की गई मागों को लेकर कह रहे हैं कि यह सब हमारे द्वारा किए पूर्व में प्रयासों का ही नतीजा है जो जिले को सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है।

आंदोलन के बाद मिली स्वीकृति

इन सबके बीच इस सड़क के 32 गांव के ग्रामीणों के द्वारा लगातार वर्षों से दोनों ही सरकारों से मांग की जा रही थी। लेकिन इनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था अब सालों बाद इस मार्ग को स्वीकृति मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार तो सड़क संघर्ष समिति के बैनर तले किए गए आंदोलन भी किया परंतु कोई नतीजा नहीं निकल सका। अब ये मांगे केवल ग्रामीणों की मांगों का ही नतीजा है जो आज स्वीकृति में बदली है।

Advertisment

ग्रामीणों में खुशी की लहर

बता दें कि  सड़क संघर्ष  समिति के बैनर तले कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग की जा रही थी। वहीं विगत दिनों सड़क  संघर्ष समिति द्वारा रोड नहीं तो वोट नहीं के ऐलान भी किया था। जिसके बाद सरकार ने इनकी मांग मान ली। अब ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:

Tiger 3 Message Video Out: जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक… सामने आया फिल्म का पहला वीडियो

Jammu Kashmir News: अनंतनाग में हुआ जोरदार धमाका, बिहार के इतने हुए मजदूर घायल, जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

MPPSC PCS 2023: एमपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन

Noida News: सावधान! पार्ट टाइम नौकरी का चक्कर पड़ा भारी, महिला ने गंवा दिए इतने लाख रुपये

नेपाल ने टी20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, इन दो खिलाड़ियों ने तोड़ा युवराज और रोहित का रिकार्ड

Advertisment

धमतरी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर, भूमिपूजन कार्यक्रम, लोक निर्माण विभाग छग, Dhamtari News, Chhattisgarh News, Dhamtari Collectorate Complex, Bhoomi Pujan Program, Public Works Department Chhattisgarh

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज dhamtari news Bhoomi Pujan program Public Works Department Chhattisgarh लोक निर्माण विभाग छग Dhamtari Collectorate Complex धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर धमतरी न्यूज भूमिपूजन कार्यक्रम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें