Advertisment

BhoomiAdhikarMP: जिसके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको जमीन का मालिक बनाकर ही चैन की सांस लेंगे:सीएम

सीएम ने महासंकल्प लेते हुए कहा आज मैं अपना महासंकल्प घोषित कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है,

author-image
Bansal News
BhoomiAdhikarMP: जिसके पास जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको जमीन का मालिक बनाकर ही चैन की सांस लेंगे:सीएम

BHOPAL:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना(BhoomiAdhikarMP) के अंतर्गत भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे के वितरण कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से संवाद किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भी उपस्थित रहे। सी एम ने इस मौके पर ने 'मुख्यमंत्री भू-अधिकार' योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण कर शुभकामनाएं दी। सीएम ने इस मौके पर अपनी सरकार का उद्देश्य बताते हुए कहा मैं और मेरी सरकार आपकी जिंदगी में बदलाव और परिवर्तन लाने के लिए है। आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आए, खुशी आए। आपकी जिंदगी को बेहतर बना पाएं, सरकार चलाने का हमारा यही मकसद है

Advertisment

योजना का बताया उद्देश्य

सीएम ने कहा कई लोग तीन-तीन पीढ़ी से रह रहे हैं। जमीन पर उनका कब्जा है।मकान बन गया है, लेकिन भूमि पर अधिकार नहीं है। इसलिए आपकी तकलीफ को दूर करने के लिए हमने 'मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना' बनाई, ताकि लोगों को उनकी जमीन का अधिकार मिल सके।BhoomiAdhikarMP

Advertisment

सीएम ने लिया महासंकल्प

सीएम ने महासंकल्प लेते हुए कहा आज मैं अपना महासंकल्प घोषित कर रहा हूं कि जिस गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उसको रहने की जमीन का टुकड़ा देकर जमीन का मालिक बनाकर ही हम चैन की सांस लेंगे।BhoomiAdhikarMP

BhoomiAdhikarMP

Advertisment
चैनल से जुड़ें