Advertisment

MP News: 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, सीएम बोले- 11 करोड़ की लागत से मंडला में बनेगा सामुदायिक भवन

MP News: 10 फरवरी को सीएम लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे राशि, मडंला में 134 करोड़ के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन

author-image
Agnesh Parashar
MP News: 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, सीएम बोले- 11 करोड़ की लागत से मंडला में बनेगा सामुदायिक भवन

हाइलाइट्स

  • सीएम यादव का मंडला दौरा
  • लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे पैसे
  • 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
Advertisment

भोपाल। CM मोहन यादव ने की मंडला में '134 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 'आदिवासी बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाएंगे' जिससे छात्रों को पढ़ाई के दौरान रहने की समस्या न हो। वहीं मंडला में एक नई आईटीआई भी खोली जाएगी। सीएम ने कहा इससे जिले में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

साथ ही नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन बनाए जाएंगे। रोड एवं 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनाए जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज भी खुलेगा'। मंडला में 1 एक्सीलेंस कॉलेज भी खोला जाएगा।

मप्र में लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली किस्त आज यानी 10 फरवरी को जारी हो गई ।   सीएम मोहन यादव बहनों के खाते में 9वीं किस्त जारी की। सीएम ने एक्स पर की एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।

Advertisment

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1756255454093791598

उन्होंने लिखा लाड़ली बहना योजना" के अंतर्गत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ₹1576 करोड़ की राशि भेजी जाएगी। बता दें कि दूसरा मौका है, जब सीएम यादव लाड़ली बहनों के खातों में राशि भेजेंगे।

    शनिवार को मंडला दौरे पर रहेंगे सीएम

सीएम यादव मंडला से 'लाड़ली बहना योजना' की 9वीं किस्‍त जारी करेंगे। सीएम यादव 10 फरवरी को मंडला दौरे पर रहेंगे। यहां पर वे 134 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। सीएम सुबह 11:30 बजे मंडला पुहंचेंगे। सीएम रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

   दौरे को लेकर तैयारियां पूरी

मुख्यमंत्री के तौर पर पहली बार मंडला आ रहे डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है। शुक्रवार को कलेक्टर, एसपी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने हेलीपेड और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisment

उन्होंने हेलीपेड, प्रतिमा स्थल और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच, टेंट, सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें जरूरी निर्देश दिए।

   एसपी ने दी जानकारी

एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री के मंडला प्रवास में करीब डेढ़ घंटों के दौरान विभिन्न कार्यक्रम हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप मुख्य कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड और करीब एक किमी मार्ग में कॉम्बिंग की जा रही है। पर्याप्त बल जो आवश्यक है वो लगाया जा रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें