हाइलाइट्स
-
बेमेतरा में बनेगा नवीन जिला सत्र न्यायालय
-
हाईकोर्ट मुख्य न्यायधीश ने किया शिलान्यास
-
चीफ जस्टिस सिन्हा वर्चुअल रहे उपस्थिति
Durg News: बेमेतरा में बनने वाले नवीन जिला सत्र न्यायालय का भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्यातिथि के रूप में छतीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश रमेश कुमार सिन्हा शामिल हुए.
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता हाई कोर्ट के न्यायधीश एवं बेमेतरा न्यायालय पोर्टफोलियों न्यायाधीश गौतम भादुड़ी ने की है.
कार्यक्रम में चीफ जस्टिस श्री सिन्हा की वर्चुअल उपस्थिति में उनकी अनुमति से न्यायाधिपति गौतम भादुड़ी ने नवीन भवन का भूमिपूजन एवं शिलालेख का अनावरण किया.
संबंधित खबर:
Raipur News: अंडर स्टैंडिंग इंडिया मॉड्यूल में शामिल कई देशों के अधिकारी पहुंचे छत्तीसगढ़
नवीन न्यायालय के लिए 7.04 एकड़ भूमि आवंटित
बता दें, की नवीन न्यायालय भवन कलेक्टोरेट के पास निर्मित होगा ,जहाँ भवन निर्माण के लिये 7.04 एकड़ भूमि आवंटित की गयी है.
भवन निर्माण 12 करोड़ की लागत से होगा और 15 महीने में भवन बन कर तैयार होगा ,नवीन जिला न्यायालय भवन में, अधिवक्ता कक्ष, शासकीय अभिभाषक कार्यालय आदि भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा.
जहां सारी सुख सुविधाओं से भवन सुसज्जित होगी. इस अवसर पर ज़िला न्यायाधीश बृजेंद्र शास्त्री, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रणिश चौबे सहित अधिवक्ता,न्यायालय के कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
न्यायधीश गौतम भादुड़ी ने कही ये बात
न्यायधीश गौतम भादुड़ी, ने कहा की भूमि पूजन कार्यक्रम पहला सीढ़ी है ,नये भवन बन जाने से अधिकारी-कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश जब यहां आये तो नये न्यायालय भवन की उन्होंने आवश्यकता महसूस किया और कहा कि जल्द ही भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
इसे बनने में काफी समय लगता है सालों साल लग जाते है ,पर यहां मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री रमेश सिन्हा जी के प्रयास से आज ये शुभ दिन आया. हाई कोर्ट के न्याय मुख्य न्यायाधीश रमेश सिंह ने कहा कि भवन बनने से काम में तेजी आएगी.
साथ ही आने वाले सभी लोगों को सुविधाएं भी मिलेगा तो वहीं उन्होंने इशारों इशारों में पीडब्ल्यूडी विभाग को चेतावनी दी की भवन मजबूती के साथ बनाएं अन्य भावना की तरह 2 सालों में दरारें ना पड़ पाए.