Advertisment

Bhool Bhulaiyaa 2 Review : तब्बू ने जीता सबका दिल, फ़िल्म देखने से पहले जान ले ये बाते...

author-image
Bansal News
Bhool Bhulaiyaa 2 Review : तब्बू ने जीता सबका दिल, फ़िल्म देखने से पहले जान ले ये बाते...

पिछले कई दिनों से हिंदी सिनेमा एक ब्लॉकबास्टर का इंतज़ार कर रहे पिछले कई दिनों कई बड़े स्टार्स की मूवीस भी खास कमल नहीं दिखा पा रही है ऐसे में कार्तिक आर्यन स्टारर अनीस बज्मी द्वारा निर्मित हॉरर कॉमिडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' से उम्मीद लगाई जा रही है की वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल करे। भूल - भुलैया की तरह की कई नमी कलाकरों के दमदार एक्टिंग इस फिल्म में देखने को मिलेगी अगर कहानी की बात जाए तो भूल भुलैया 2 की कहानी वो भूल भुलैया से कोई भी ताल्लुक नहीं रखती है। आइए जानते है फिल्म में क्या खास है।Bhool Bhulaiyaa 2 Review

Advertisment

रूहान रूह बाबा बन जाता है

फिल्म की कहानी के बारे में आपको बता दें फिल्म की शुरुआत में ही आपको देखने को मिलेगा,हवेली में चुड़ैल मंजुलिका के जाल से बचाने के लिए हवेली तंत्र के सहारे उसकी आत्मा को एक कमरे में कैद कर देते है। उसी आत्मा के डर के कारण पूरा हवेली छोड़ देते है। फिर कहानी पर्सेंट समय में आ जाती है जिमसे रीत जिसका कैरेक्टर कियारा आडवाणी ने निभाया है वो शहर से मेडिकल की पढ़ाई ख़त्म करके उसके पापा के बुलाने पर शादी करने के लिए घर आ रही होती है तभी उसकी मुलाक़ात रूहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) से होती है जिसका ज़िंदगी जीने का दिलकश अंदाज़ रहता है। जिस लड़के से रीत शादी करने जा रही होती है वो और रीत की बहन एक दूसरे से प्यार करते है ये बात रीत को पता चल जाता है। तो वो रहन की मदद से उन्हें मिलवाने का इरादा कर लेती है और अपनी मौत की झूठी खबर फैला कर वो उसी हवेली में छुप जाती है जंहा मंजूलिका की आत्मा कैद रहती है। कई सालो के बाद मंजूलिका की आत्मा बहार आ जाती है। यहां रीत भी परिवार वालों के लिए आत्मा रहती है। जिससे बात करके रूहान उससे बात करके रूह बाबा बन जाता है।Bhool Bhulaiyaa 2 Review

publive-image

तब्बू की अदाकारी ने जीता लोगो का दिल

फिल्म रिव्यू : कॉमेडी मूवी की सबसे अहम बात है कि उसमे किस तरह से ह्यूमर का इस्तमाल किया है अगर बात करे इस मूवी तो आप इसमें लॉजिक ढूढ़ने का प्रयास करेंगे तो आप लॉजिक ढूंढ नहीं पाएंगे। लेकिन मूवी के डायलॉग और कार्तिक आर्यन की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को काफी हसाएंगे। कार्तिक आर्यन को अपनी कॉमिक टाइमिंग दीखाने का मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है। वो अपने फेन्स की उम्मीदों पर खरे उतरे है। कियारा आडवाणी भी अपने केरेक्टर्स में फिट नज़र आती है। हालांकि काफी देर स्क्रीन से उनका गायब रहना उनके फेन्स को थोड़ा निराश कर सकता है। अपनी एफर्टलेस एक्टिंग के दम पर दर्शकों को एक बार फिर तब्बू ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया उनकी एक्टिंग फिल्म को काफी बूस्ट करती है। अगर बात कि जाए तो आदर स्टार कास्ट ने दमदार एक्टिंग की है।Bhool Bhulaiyaa 2 Review

publive-image

क्लाइमैक्स इतना प्रभावी नहीं

'भूल भुलैया' की बात करें तो उसका क्लाइमैक्स काफी इंट्रेस्टिंग और दर्शकों को बंधे रखे हुआ था लेकिन कहीं न कहीं 'भूल भुलैया' 2 का क्लाइमैक्स इतना इंट्रेस्टिंग नहीं रहा मूवी को देखा कर लगता है कि फिल्म मेकर्स ने जल्दबाजी में मूवी को ख़त्म किया है। फिल्म के म्यूजिक कि बात करे तो म्यूजिक अच्छा है और उसका उपयोग भी सही जगह पर किया है। फिल्म के क्लाइमैक्स के अलावा मूवी शानदार है। अगर आप परिवार के साथ वीकेंड पर मूवी का लुफ्त उठाना चाहते है तो 'भूल भुलैया' 2 आपके लिए कोई भी बुरा विकल्प नहीं है।Bhool Bhulaiyaa 2 Review

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें