‘Bhool Bhulaiyaa 2’ Box Office Update: कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने तोड़े रिकॉर्ड, तीन दिनों में इतनी की कमाई

मुंबई। ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ Box Office Update सिने अभिनेता कार्तिक आर्यन एवं अभिनेत्री कियारा आडवाणी अभिनीत हॉरर कमेडी ‘भूल भुलैया 2’ (‘Bhool Bhulaiyaa 2’ )ने रिलीज के बाद, शुरुआती तीन दिन में 55.96 करोड़ रुपये की कमाई की है । फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की गयी थी ।
पुरानी फिल्म की सीक्वल है फिल्म
सिने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्राी विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ 2007 में प्रदर्शित हुयी थी जो हॉरर कॉमेडी थी। शुक्रवार को प्रदर्शित हुयी फिल्म उसी का सीक्वल है । निर्माताओं ने बताया कि ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपये कमाये । रविवर को यह आय बढ़ कर 23.51 करोड़ रुपये हो गयी । इस तरह पहले तीन दिन में इस फिल्म ने 55.96 करोड़ रुपये की कमाई की है।इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने किया और इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में तब्बू भी हैं
0 Comments