Advertisment

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे में फरार हुए भोले बाबा ने मीडिया को दिया बयान, कहा- घटना से बहुत दुखी हूं

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में फरार चल रहे भोले बाबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे हाथरस में हुई इस घटना से बहुत दुखी हैं।

author-image
Ujjwal Rai
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे में फरार हुए भोले बाबा ने मीडिया को दिया बयान, कहा- घटना से बहुत दुखी हूं

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में फरार चल रहे भोले बाबा अब मीडिया के सामने आ गए हैं। सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि ने मीडिया से कहा कि वे हाथरस में हुई इस घटना से बहुत दुखी हैं।

Advertisment

2 जुलाई को हाथरस में हुई भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने सभी को झकझोंर कर रख दिया। इस मामले में भोले बाबा का नाम सामने आया। हादसे के बाद भोले बाबा की फरार होने की खबर आई थी। अब भोले बाबा ने मीडिया से बात की है, इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

भोले बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- '2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें यह दर्द सहने की शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन पर विश्वास रखें। मुझे विश्वास है कि अराजकता पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा...मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है...''

— ANI (@ANI) July 6, 2024


मायावती का पहला बयान आया सामने

हाथरस भगदड़ हादसे के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। पहले अखिलेश यादव तो अब अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मामले पर टिप्पणी की है।

Advertisment

https://twitter.com/Mayawati/status/1809412692400111712

उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा- 'देश में गरीबों, दलितों और पीड़ितों आदि को अपनी गरीबी और अन्य सभी दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओं के अंधविश्वास और पाखण्डवाद के बहकावे में आकर अपने दुख और पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह है।'

खबर अपडेट हो रही है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें