Advertisment

क्या MP में है हाथरस वाला बाबा: कथित भोले बाबा का ग्वालियर में आलीशान आश्रम, तलाश में MP पहुंची UP पुलिस

Bhole Baba MP Connection: हाथरस में नारायण हरि साकार का कनेक्शन एमपी से जुड़ता नजर आ रहा है। बाबा का ग्वालियर में एक आलीशान आश्रम बना हुआ है।

author-image
aman sharma
क्या MP में है हाथरस वाला बाबा: कथित भोले बाबा का ग्वालियर में आलीशान आश्रम, तलाश में MP पहुंची UP पुलिस

Bhole Baba MP Connection: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित भोले बाबा उर्फ नारायण हरि साकार (Bhole Baba MP Connection) मंगलवार 2 जुलाई को सत्संग करने पहुंचे थे। उनको सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी थी। उनको जाता देख सत्संग सुनने आई भीड़ उनके चरण की धूल के लिए दौड़ पड़ी, जिससे नीचे बैठीं महिलाएं और बच्चे दब गए।

Advertisment

मौके पर मौजूद मुख्य सेवादारों ने भी भीड़ को रोकने के लिए डंडे निकाल लिए, जिससे यह भीड़ एक जगह ही रुक गई और फिर थोड़ी देर बाद ही वहां पर भगदड़ मच गई और इसमें करीब 130 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

अब इस घटना के 40 घंटे के बाद भी भोले बाबा फरार चल रहे हैं, जबकि उनका कनेक्शन मध्यप्रदेश से भी निकल रहा है। भोले बाबा का ग्वालियर में एक आलीशान आश्रम बना हुआ है। बाबा के इस आश्रम में यूपी पुलिस दबिश देने पहुंची है।

मध्यप्रदेश में बाबा का आलीशान आश्रम

कथित भोले बाबा का यह आलीशान आश्रम ग्वालियर के तिघरा रोड पर झंडा का पुरा गांव में बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा अक्सर इस आश्रम में आता रहता था और यहीं पर आकर रुकता था साथ ही वह यहां पर सत्संग भी आयोजित करता था। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी भी दी कि ग्वालियर के इस आश्रम में बाबा के आने के बाद सिक्योरिटी होती थी।

Advertisment

2023 में बाबा ने तिघरा डेम रोड पर एक काफी बड़ा सत्संग आयोजित किया था। इससे यह साफ समझा जा सकता है कि बाबा का साम्राज्य न सिर्फ उत्तर प्रदेश में फैला हुआ था, बल्कि मध्यप्रदेश में भी अपनी पैठ बनाने में जुटा हुआ था।

MP पुलिस भी एक्टिव

नारायण हरि साकार की तलाश में उत्तर प्रदेश की पुलिस जुटी हुई है, वहीं अब इस मामले में ग्वालियर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। ग्वालियर पुलिस ने झंडा का पुरा गांव स्थित नारायण हरि साकार के आश्रम में दबिश दी और आश्रम के सत्संग मंच के साथ-साथ घर और सभी कमरों की तलाशी की।

हालांकि, पुलिस को यहां से खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, लेकिन यह बताया जा रहा है कि यहां सेवादारों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। नारायण हरि साकार के सेवादारों ने पुलिस को जानकारी दी कि बिल्डिंग को किराए पर लेकर आश्रम को शुरू किया गया था, लेकिन अब यह बंद हो चुका है।

Advertisment

आखिरी बार नारायण हरि साकार यहां पर 10 मई को अपने पूरे परिवार के साथ आया था। मगर उसके बाद से अब तक वह यहां पर नहीं आया। मकान मालिका राम अवतार कुशवाहा का कहना है कि मकान को खाली करा लिया गया है, लेकिन फिलहाल पुलिस यहां जांच में जुटी है।

एमपी, राजस्थान और हरियाणा में एक्टिव था बाबा

कथित भोले बाबा के सत्संग में के दौरान मची भगदड़ में ग्वालियर की एक महिला की भी मौत हो गई थी। ग्वालियर के जगजीवन नगर में रहने वाली पचास वर्षीय रामश्री भी हाथरस इस कथित बाबा का सत्संग सुनने के लिए गई हुई थी। वह मंगलवार को हाथरस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थी, लेकिन भगदड़ में वह कुचल गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस इस बाबा की तलाश में जगह-जगह दबिश मार रही है। पुलिस इसकी तलाश में अलग-अलग राज्यों में दबिश दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित बाबा का उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में काफी एक्टिव रहता था।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP July Monsoon 2024: मध्यप्रदेश में अगले 72 घंटों होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: भोले बाबा के 30 समर्थक हिरासत में, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का इनाम, राहुल गांधी कल आएंगे

Advertisment
चैनल से जुड़ें