Advertisment

Bholaa Bike Truck Chase VIDEO: 11 दिन का शूटिंग शेड्यूल 6 मिनट का एक्शन सीक्वेंस ! ऐसे सामने आया भोला का एक्शन सीन, देखें यहां

सोशल मीडिया पर 11 दिनों की शूटिंग में 6 मिनट का एक्शन सीक्वेंस सामने आ रहा है जो बेहद खास है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

author-image
Bansal News
Bholaa Bike Truck Chase VIDEO: 11 दिन का शूटिंग शेड्यूल 6 मिनट का एक्शन सीक्वेंस ! ऐसे सामने आया भोला का एक्शन सीन, देखें यहां

नई दिल्ली।  Bholaa Bike Truck Chase VIDEO  बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म भोला ( Bholaa) जहां सिनेमाघरों में आने वाली है वहीं पर फिल्म से जुड़ा एक फैक्ट सामने आ रहा है जहां पर सोशल मीडिया पर 11 दिनों की शूटिंग में 6 मिनट का एक्शन सीक्वेंस सामने आ रहा है जो बेहद खास है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

Advertisment

एक्टर अजय देवगन ने किया शेयर

यहां पर अजय देवगन ने खुलासा किया है कि फिल्म भोला में 6 मिनट का एक्शन सीन होने वाला है. जिसके लिए उन्होंने 11 दिन शूटिंग की है. साथ ही इस सीन को शूट करने के लिए अजय देवगन ने अपनी टीम के साथ मिलकर तीन महीने तक प्लानिंग की थी. यह एक्शन सीन ट्रक और बाइक पर होने वाला है. वीडियो में अजय देवगन अपनी टीम के साथ फिल्म भोला के एक्शन सीन की मेकिंग करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में इन एक्शन सीन को देखकर कहा जा सकता है कि इस हैरतअंगेज सीक्वेंस के लिए सिनेमाघरों में हर तरफ सीटियां और तालियां बजने वाली हैं।

जाने किन जाबांजों का रहा काम 

आपको बताते चलें कि, यहां पर भोला फिल्म की कहानी नॉन- स्टॉप एक्शन से भरी हुई और एक गहरे भावनात्मक जुड़ाव से जुड़ी है जहां पर फिल्म का मुख्य आकर्षण है. इस लंबे बाइक-ट्रक चेज़ सीक्वेंस जिसे भारत और यूरोप के फाइटर्स, स्पेशलिस्ट और सुपरवाइजर की मदद से 11 दिनों में बड़ी मेहनत से शूट किया गया है. फिल्म के टीजर और ट्रेलर में दिखाए गए बाइक सीक्वेंस फिल्म के कुछ खतरनाक एक्शन सीक्वेंस में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि, इसका सीक्वेंस काफी खतरनाक और रोचक है।

Advertisment
Bollywood news entertainment ajay devgn actor ajay devgn ajay devgan movies ajay devgn Bholaa action Bholaa 6 minutes action sequence Bholaa action sequence Bholaa advance booking Bholaa bike truck chase sequence Bholaa release date movie Bholaa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें