Advertisment

Bholaa World TV Premiere: इस दिन टीवी पर दिखेगा एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, शुरू की नई पहल

देखिए दमदार एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, जहां वो एक बहादुर योद्धा बनकर करेंगे दुश्मनों पर प्रहार! जी हां, ज़ी सिनेमा लेकर आया है भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर।

author-image
Bansal News
Bholaa World TV Premiere: इस दिन टीवी पर दिखेगा एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, शुरू की नई पहल

Bholaa World TV Premiere: ये भक्त महाकाल का, करेगा नाश शैतान का! देखिए दमदार एक्टर अजय देवगन का रौद्र रूप, जहां वो एक बहादुर योद्धा बनकर करेंगे दुश्मनों पर प्रहार! जी हां, ज़ी सिनेमा लेकर आया है भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! देखिए भगवान शिव की शक्ति का आशीर्वाद लिए एक पिता की तमाम मुश्किलों से पार जाकर अपनी बेटी से फिर मिलने की गहरी चाहत, भोला के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में, रविवार 27 अगस्त को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Advertisment

फिल्म को लेकर शुरू की नई पहल

जज़्बा है जीने में जब सिनेमा है सीने में... अपनी इसी फिलॉसफी के साथ ज़ी सिनेमा ने अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए हर बार एक नायाब तरीका अपनाया है। अब भोला के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के लिए चैनल ने सावन सोमवार और नाग पंचमी के पावन अवसर पर एक अनोखी पहल करते हुए देश भर के शिव भक्तों से एक खास नाता जोड़ लिया।

Image

भगवान शिव की महिमा को नमन

भगवान शिव की महिमा को नमन करते हुए ज़ी सिनेमा ने वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर और नाशिक के श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर जैसे प्रसिद्ध पूजा स्थलों पर शिव भक्तों की आराधना में उनके साथ शामिल होकर एक अद्भुत माहौल बना दिया।

Image

शिव भक्तों को प्रसाद रखने के लिए कपड़े के बैग उपलब्ध कराने से लेकर लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को जूस बांटने तक, और भोलेनाथ को महाप्रसाद चढ़ाने से लेकर उसे जरूरतमंद लोगों को परोसने तक, इस चैनल ने खुद को पूरी तरह महादेव और उनके भक्तों की सेवा में समर्पित कर दिया।

Advertisment

Image

ऐसे में हर मंदिर पर मौजूद भक्तों के दिल श्रद्धा से भर गए क्योंकि वे न सिर्फ भगवान का आशीर्वाद लेकर लौटे बल्कि एक अनोखा अनुभव भी साथ ले गए।

जानिए क्या बोले अजय देवगन

फिल्म भोला को लेकर चर्चा करते हुए ‘मास महाराजा’ अजय देवगन बताते हैं, “भोला एक भव्य एक्शन फिल्म है, जिसमें गहरे जज़्बात हैं। एक डायरेक्टर और एक एक्टर, दोनों ही रूप में भोला बनाना मेरे लिए एक दिलकश सफर रहा।

मैं हमेशा नई-नई फिल्म निर्माण तकनीक पेश करने की कोशिश करता हूं, जिनमें से ज्यादातर भोला के एक्शन दृश्यों में इस्तेमाल की गई हैं। इस फिल्म में एक बाप-बेटी का दिल छू लेने वाला रिश्ता यकीनन बहुत-से लोगों से जुड़ जाएगा। अब मुझे उसे पल का इंतजार है, जब दर्शक टेलीविजन पर यह फिल्म देखेंगे और भोला की दुनिया में गहरे उतर जाएंगे।”

Advertisment

अजय-तब्बू की जोड़ी आई नजर

भोला में एक बार फिर अजय-तब्बू की बेमिसाल जोड़ी नजर आई, जिनके साथ संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल और गजराज राव जैसे मशहूर एक्टर्स भी शामिल हैं। तो आप ज़ी सिनेमा पर अजय देवगन का स्टार पावर, दमदार एक्शन और एक मास सिनेमा का अनुभव करने के लिए देखिए भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, रविवार 27 अगस्त को, रात 8 बजे!

ये भी पढे़ें

G20 Culture Ministers Meeting: जी20 संस्कृति मंत्रियों की बैठक आज, पीएम मोदी ने चलाया वीडियो संदेश

Dev Kohli Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के बेहतरीन वेटरन लिरिसिस्ट देव कोहली, बाजीगर जैसी फिल्मों के लिखे गाने

Advertisment

Ujjain News: 15-15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा पति, न्यायालय ने दिया आदेश

Frame-Disney 100 Edition TV: सैमसंग ने इस खास मौके पर पेश की नई स्पेशल एडिशन टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

MP Weather Update: मानसून पर दूसरी बार ब्रेक, अगले 10 दिनों तक कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम, जानें पूर्वानुमान

ujjain news #ajay devgan Zee Cinema Bholaa TV Premiere
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें