Bholaa Trailer Released: होली पर एक्टर अजय देवगन के फैंस के लिए बंपर पैकेज सामने आया है जहां पर आज अपकमिंग फिल्म भोला का धमाकेदार ट्रेलर जारी हुआ है जिसके देखने पर आपकी रूंह भी कांप उठे। आपको बताते चलें कि, यह फिल्म सुपरस्टार कार्ती की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का ऑफिशियल रीमेक है।
माथे पर भस्म लगाकर आया भोला
आपको बताते चलें कि, यहां पर हाल ही में सामने आए ट्रेलर में भोला के किरदार में अजय देवगन बेहद अलग लुक में नजर आ रहे है। भोला का ट्रेलर शेयर करते हुए अजय ने लिखा- ‘लड़ाईयां हौसलों से जीती जाती है, संख्या, बल और हथियारों से नहीं’ यहां पर ट्रेलर में अजय बुराई का सर्वनाश करते दिख रहे हैं. साथ ही माथे पर भस्म लगाकार अजय दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भी नजर आ रहे हैं. ‘भोला’ एक बाप और बेटी की रिश्ते की शानदार कहानी है, जो अजय की इस फिल्म को खास बनाती है।
अजय -तब्बू की जोड़ी का धमाका
आपको बताते चलें कि, एक बार फिर अजय देवगन की जोड़ी दृश्यम सीरीज के बाद धमाका मचाने के लिए आ गई है। यहां पर भोला’ के ट्रेलर ने भी फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है। वहीं पर एक्ट्रेस तब्बू फिर से पुलिस वाले के किरदार में अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। बता दें कि, यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसे अजय देवगन ने ही डायरेक्ट किया है।