Advertisment

Bholaa Box Office Day 7 Collection: भोला ने 7वें दिन कितनी कमाई की? आखिर कहां धीमी रह गई रफ्तार

फिल्म के 7 वें दिन की बात की जाए तो, यहां पर महज 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

author-image
Bansal News
Bholaa Box Office Day 7 Collection: भोला ने 7वें दिन कितनी कमाई की? आखिर कहां धीमी रह गई रफ्तार

Bholaa Box Office Collection Day 7: एक्टर अजय देवगन स्टारार भोला ( Bholaa) इन दिनों सिनेमाघर में लगी है जहां पर पहले दिन अच्छी कमाई करने के बाद फिल्म की रफ्तार धीमी हो गई है जहां पर फिल्म की कमाई हिचकोले खाते हुए आगे बढ़ रही है तो वहीं पर बीते दिनों से कमाई कम हुई है। यहां फिल्म के 7 वें दिन की बात की जाए तो, यहां पर महज 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

Advertisment

रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन की थी उम्मीद 

आपको बताते चलें कि, यहां पर फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ने की उम्मीद थी लेकिन ‘भोला’ कमाई के मामले में  ‘दृश्यम 2’ से काफी पिछड़ गई है। जहां पर आज 7वें दिन की कमाई को  मिलाकर कुल कमाई का कलेक्शन 50 से ज्यादा का आंकड़ा ही पार कर पाया है। ‘भोला’ ने 7वें दिन यानी बुधवार को महज 3.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘भोला’ की कुल कमाई अब 56.88 करोड़ रुपये हो गई है।

तमिल फिल्म की रीमेक

आपको बताते चलें कि, ‘भोला’ तमिल हिट 'कैथी', जिसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित और लिखा था की ऑफिशियल हिंदी रीमेक मानी जाती है जहां पर फिल्म की कहानी एक पूर्व-अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है जो जेल से रिहा होने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है  लेकिन पुलिस और ड्रग माफिया के बीच फंस जाता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

ajay devgn tabu bholaa Bholaa world wide box office Collection Bholaa box office collection day 7 Bholaa Indian box office collection day 7
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें