Bholaa Box Office Collection Day 6: हाल ही में रामनवमी पर रिलीज हुई फिल्म भोला ( bholaa ) जहां पर फैंस के लिए एक्शन पैक्ड लेकर आई है वहीं पर इस फिल्म का कलेक्शन कभी कम तो कभी ज्यादा होने लगा है ऐसे में फिल्म ने पहले दिन 11 करोड़ रूपए की कमाई की थी वहीं पर फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
जानें फिल्म के 6 दिनों का कैसा रहा कलेक्शन
आपको बताते चलें कि, फिल्म के पहले दिन कलेक्शन के आधार पर उम्मीद जताई जा रही थी कि, फिल्म बंपर कलेक्शन करेगी लेकिन फिल्म का कलेक्शन डांवाडोल होता जा रहा है। वीकेंड पर ‘भोला’ की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली. वहीं पहले मंडे को फिल्म के कलेक्शन में एक बार फिर भारी गिरावट आई है। वही पर ‘भोला’ के रिलीज के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। ‘भोला’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार को 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. बता दें कि फिल्म ने सोमवार को भी 4.50 करोड़ ही कमाए थे. इसी के साथ ‘भोला’ का कुल कलेक्शन अब 53.28 करोड़ रुपये हो गया है।
#BholaaIn3D collection All India:
Thu: 11.20 cr
Fri: 7.40 cr (34%-)
Sat: 12.10 cr (63%+)
Sun: 13.48 cr (12%+)
Mon: 4.50 cr (40%-)
Tue: 5-5.25 cr (15%+)
Total: 54.03 cr Nett#AjayDevgn #Bholaa #Tabu #BholaaInCinemasNow pic.twitter.com/AOjm5BTyaT
— Entertainment Updates (@iBollyUpdate) April 4, 2023
क्या 100 करोड़ का कलेक्शन होगा पार
आपको बताते चलें कि, यहां पर 6 दिनो में जहां पर फिल्म का कलेक्शन जहां पर 50 करोड़ का आंकड़ा ही पार कर पाया है लेकिन आगे वाले कलेक्शन से उम्मीद जताई जा रही है कि, अजय की फिल्म गिरते-पड़ते कई करोड़ बटोर ही लेगी. वहीं ‘भोला’ की कमाई का ट्रेंड भी यही दिखा रहा है कि इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा का रहेगा। यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, अजय देवगन के अलावा तबू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल, गजराज राव मुख्य भूमिका निभा रहे है।