हाइलाइट्स
-
तीन दिन का सर्वे पूरा कर चुकी ASI की टीम
-
हिन्दू मुस्लिम पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे
-
कार्बन डेटिंग जीपीएस जीपीआर के माध्यम से सर्वे
Dhar News: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला में वैज्ञानिक सर्वे किया जा रहा है। आज ASI सर्वे का चौथा दिन है। बता दें कि होली पर भी टीम सर्वे करने भोजशाला पहुंची है। सोमवार सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू हुआ।
Bhojshala में ASI Survey का चौथा दिन, गोपनीय तरीके से किया जा रहा खुदाई का कामhttps://t.co/a8wWz21M3z#bhojshala #dhar #ASI #madhyapradesh pic.twitter.com/o1lYgFZ7vY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 25, 2024
सर्वे में हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान टीम के साथ मौजूद हैं। वहीं समद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वे टीम में एक ही कम्युनिटी के लोग हैं। इंदौर हाईकोर्ट का आदेश है कि टीम में दोनों कम्युनिटी के लोग होना चाहिए।
एक दिन पहले 9 घंटे चला था सर्वे
आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को भोजशाला के पिछले हिस्से में खुदाई कर मिट्टी हटाई गई थी। आज इसी काम को आगे बढ़ाते हुए खुदाई का पूरा काम गोपनीय तरीके से किया जा रहा है।
इसके लिए सुरक्षा के इंतजामों में बदलाव किए गए हैं। व्यू कटर भी लगाया गया है, ताकि किसी भी तरह की गतिविधि सार्वजनिक नहीं हो पाए।
इसके अलावा पर्दे भी लगाए गए हैं। ताकि बाहर से अंदर की चीजें नहीं दिखे। सोमवार को पूरे दिन यहां पर काम होगा।
भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है सर्वे
वैज्ञानिक विधि की शुरुआत करते हुए भोजशाला परिसर में मौजूद एक स्तंभो पर अंकित पुरातत्वीय कलाकृतियां चित्र पर एक केमिकल लगाकर एक कागज पर उसका केमिकल स्केच लिया गया है। इसके साथ ही स्तंभ पर हल्का सा स्क्रेच लगाकर कागज पर मटेरियल लिया जा रहा हैं।