भोपाल। प्रदेश में बढ़ते Bhojpal Mela खतरे का असर अब हर जगह दिखाई देने लगा है। जिसके चलते भोजपुर मेले समापन कर दिया गया है। भेल दशहरा मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले का समापन कर दिया गया है। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार सबकी जिम्मेदारी है कि इस लोग स्वस्थ रहें। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। जिसके चलते इसे समापित किया गया है। हालांकि मेले में राहत की उम्मीद को लेकर और छोटे से कारोबारी भी आए थे। जिन्हें कुछ हद तक मायूस होना पड़ा है। आपको बता दें इस मेले का शुभारंभ 30 दिसंबर को हुआ था जो करीब फरवरी के माह तक चलना था। सरकार की गाइडलाइन का आदर करना सब की जवाबदारी है। यादव ने संयोजक विकास विरानी, मंत्री हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, सुनील साहू सहित सहयोगियों का मेला समिति ने मेले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सहयोग देने वाले शासन प्रशासन के साथ ही शहर वासियों का आभार जताया है।
आयकर रेड में बिल्डर का करीबी चड्डी-बनियान में भागा: जांच में बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी जैसे बड़े खुलासे
Income Tax Raid on Trishul Construction: राजधानी भोपाल के तीन प्रमुख बिल्डर्स और कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी...