हाइलाइट्स
-
सीएम ने किया 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण
-
“भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन
-
भाेपाल में बनेंगे 9 द्वार, उकेरा जाएगा प्रदेश का इतिहास
Bhopal News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार,18 मई को “भोज नर्मदा द्वार” का भूमिपूजन किया। साथ ही नीमच में स्थापित 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का वर्चुअली लोकार्पण किया। कार्यक्रम नर्मदापुरम रोड स्थित समरधा में आयोजित किया गया।
गौरवशाली इतिहास को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा, राजा भोज और मां नर्मदा को जोडे़कर देखता हूं। राजा भोज ने सच में मां नर्मदा के पुत्र की तरह से अपने शासनकाल का संचालन किया। राजा भोज के जीवन की अनेक अद्भुत बाते हैं। एक उदाहरण से सीएम ने राजा भोज की बुद्धिमत्ता का जिक्र किया और कहा कि उनके एक पत्र में लिखे श्लोक से राजा मुंज (राजा भोज के पिता सिंधूराज की गोद ली संतान) कैसे मुर्छित हो गया।
सीएम यादव ने कहा, राजा भोज के शासनकाल में महामंत्री और सेनापति भी बुद्धिमान, ईमानदार और स्वाभिमानी थे। हमें अपने राजाओं के हतिहास से भी सीखना चाहिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, दुभाग्य है कि हमारे लिए शिक्षा नीति 2020 के बाद अब अधिकार आया है कि भोज सहित सारे गौरवशाली पृष्ठों को हम अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएं। ताकि स्कूल-कॉलेजों में सबको इसकी जानकारी मिले। साथ ही हम पाठ्य पुस्तकों (पाठ्यक्रम) में भी उन सारे विषयों को लाएं। भोपाल में बन रहे द्वारों पर इतिहास को पत्थर शिल्प के द्वारा लोगों तक पहुंचाएं।
‘महामृत्युंजय द्वार पर पूरे उज्जैन का इतिहास’
उज्जैन में महामृत्युंजय द्वार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, हमने उस द्वार पर पूरे उज्जैन का इतिहास उकेरा है। हम चाहते हैं भोपाल में बन रहे द्वार पर भोपाल और पूरे प्रदेश का गौरवशाली इतिहास दिखाया जाए। सीएम ने कहा, इन द्वार पर मां नर्मदा और राजा भोज का इतिहास पत्थर शिल्प के द्वारा दिखना चाहिए।
सीएम ने यह भी कहा
सीएम यादव ने कहा, बहन सोफिया और व्योमिका के माध्यम से पाक को जो पटकनी दी है, इसके नेतृत्व के लिए हम प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं।
सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट से 3 रुपए यूनिट बिजली मिलेगी
नगर निगम द्वारा सौर ऊर्जा परियोजना के प्रथम चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया। इससे भोपाल को बिजली मिलेगी। अभी 7 रुपए यूनिट बिजली नगर निगम को मिल रही है, सौर ऊर्जा संयंत्र से मिलने वाली बिजली की दर तीन रुपए यूनिट होगी।
मोहन जी की क्लास में सीख सकते हैं इतिहास की जानकारी’
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की बहुत जानकारी है, इसमें उनका कोई जोड़ नहीं है। कौन से राजा ने कहां-कहां अपना विस्तार किया, उस राजा की विशेषता क्या थी। इस बारे में अगर कुछ सीखना हो तो मोहनजी की क्लास में सीख सकते हैं।
उन्होंने कहा, मोहन जी को भगवान कृष्ण के बारे में जितनी जानकारी है, उतनी जानकारी अच्छे-अच्छे भागवत कहने वालों को भी नहीं होगी। उन्होंने कहा, नगर पालिकाओं को कैसे आत्मनिर्भर बनाएं, इस में काम कर रहे हैं। सभी नागरिकों को प्राथमिक सुविधाएं नगर निगम, पालिकाओं में मिल जाएं। ये हम तय करेंगे। मंत्री कैलाश ने कहा, भोपाल की तरह इंदौर में भी सभी प्रवेश द्वारों पर गेट बनें, इस बारे में शाम को कैबिनेट बैठक की तैयारियों की मीटिंग में अफसरों के निर्देश देंगे।
भोपाल में नगर निगम बना रहा दो प्रवेश द्वार
जानकारी के अनुसार, नगर निगम भोपाल राजधानी के दो मुख्य स्थानों पर द्वार बनवा रहा है। इसका प्रस्ताव निगम परिषद की बैठक में पास हो चुका है। पहला गेट होशंगाबाद रोड और दूसरा इंदौर-भोपाल रोड पर प्रस्तावित है। होशंगाबाद रोड द्वार का आज भूमिपूजन हुआ, जबकि दूसरे द्वार के लिए जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इंदौर-भोपाल रोड पर विक्रमादित्य द्वार बनाया जाएगा। इस मौके पर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा में 7 गेट बनेंगे। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने कहा कि 9 गेट बनाने चाहिए।
ये भी पढ़ें: Ujjain Police की अनोखी पहल: तेज़ आवाज़ वाली बुलेट के शौकीनों को थाने में सुनाई उनकी ही बाइक की धमक
ये रहे मौजूद
खेल मंत्री कैलास विजयवर्गीय, खेल मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवानदास सबनानी, बीजेपी जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, बीजेपी जिला ग्रामीण अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, भोपाल नगर निगम के सभापति किशन सूर्यवंशी, राहुल कोठारी आदि मौजूद रहे।
BJP विधायक का विवादित बयान: कहा- यूएन के आदेश पर हुआ था सीजफायर, वायरल होने पर फिर पलटे
BJP MLA Controversy Statement : मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के विवादित बयानों की फेहरिस्त में अब रीवा जिले के मनगवां से विधायक नरेंद्र प्रजापति का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने एक सभा में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सीजफायर को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के आदेश का परिणाम बता दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही सरकार की नीति पर अप्रत्यक्ष रूप से सवाल भी खड़े कर दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…