Advertisment

आज आएगा भोपाल नगर निगम का बजट: लोगों को लग सकता है टैक्स का झटका, 3 हजार करोड़ का होगा बजट

Bhoapl Nagar Nigam budget: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम का बजट गुरुवार, 3 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इस बार निगम का बजट 3 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है।

author-image
BP Shrivastava
Bhoapl Nagar Nigam budget

Bhoapl Nagar Nigam budget: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम का बजट गुरुवार, 3 अप्रैल को पेश किया जाएगा। इस बार निगम का बजट 3 हजार करोड़ रुपए का हो सकता है। निगम पर बढ़ते खर्चों के बोझ के चलते बजट में जल कर और संपत्ति कर के बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं विपक्ष भी बजट के दौरान हंगामा करने की रणनीति बना रहा है। यानी नगर सरकार की बजट बैठक हंगामेदार हो सकती है।

Advertisment

बजट से पहले क्या बोलीं महापौर ?

[caption id="attachment_788454" align="alignnone" width="980"]publive-image भोपाल नगर निगम महापौर मालती राय।[/caption]

महापौर मालती राय ने बताया कि निश्चित ही आज (बुधवार) पार्षद दल की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि पहले प्रस्ताव आएंगे फिर बजट पेश किया आएगा। भोपाल शहर की जनता को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है। भोपाल की जनता को क्या सौगात मिलने वाली हैं।
भोपाल में विकास हो सके, इस तरह का बजट तैयार किया गया है।

इस बजट से शहर के विकास में तेजी आएगी- सूर्यवंशी

बजट को लेकर परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बताया कि भोपाल नगर निगम में हमारा यह तीसरा बजट है जो भोपाल के लिए उपलब्धि और समग्र विकास वाला बजट साबित होगा। शहर के नागरिकों के लिए हित का बजट होगा। मैं यह कह सकता हूं कि भोपाल नगर निगम के इस बजट से शहर के विकास में और रफ्तार मिलेगी। एक नया रोड मैप इस बजट के माध्यम से शहर के विकास का निकल कर आएगा। समग्र रूप से विकसित भोपाल बनाने के लिए यह बजट कारगर सिद्ध होगा।

Advertisment

वॉटर-प्रॉपर्टी टैक्स में वृद्धि को लेकर क्या बोले सूर्यवंशी ?

[caption id="attachment_788455" align="alignnone" width="857"]publive-image भोपाल नगर निगम परिषद के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी।[/caption]

वॉटर टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स के बढ़ने की संभावना को लेकर सूर्यवंशी ने कहा कि अभी इस संबंध में कोई विचार-विमर्श का विषय नहीं आया है। कल (गुरुवार) बजट प्रस्तुत करते समय अगर इस प्रकार की कोई बात आती है तो परिषद में उस पर चर्चा की जाएगी और सभी लोग जिस बात लिए सहमत होंगे, उस पर निर्णय लिया जाएगा।

'विपक्ष एजेंडे को लेकर कन्फ्यूजन में है'

परिषद में विपक्ष के हंगामे के आसार को लेकर सूर्यवंशी ने कहा कि विपक्ष के मित्र जो काम कर रहे हैं, उस पर वो एक बार आत्ममंथन करें कि आप कर क्या रहे हैं? पहले संभाग आयुक्त के पास जाते हैं और यह कहते हैं कि नगर निगम परिषद की बैठक नहीं हो रही है और बाद में जाकर कहते हैं नगर निगम परिषद की बैठक स्थगित कर देनी चाहिए। पहले विपक्ष यह तय करे कि वह करना क्या चाहता है? विपक्ष कन्फ्यूजन में है।

Advertisment

कितनी हो सकती है टैक्स में बढ़ोत्तरी ?

  • बजट में तीन साल पहले जलकर में 15 फीसदी यानी 30 रुपए की वृद्धि की गई थी। इस बार इसमें 10 फीसदी के करीब वृद्धि की संभावना है।
  • प्रॉपर्टी टैक्स में भी 10% से 15% तक की वृद्धि की जा सकती है।
  • टैक्स बढ़ाने के पीछे की वजह नगर निगम की आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
  • अगर जल कर में 10% की वृद्धि होती है, तो शहर के लोगों को हर महीने 230 से 240 रुपए तक देने पड़ सकते हैं। वर्तमान में लोग 210 रुपए जलकर का भुगतान कर रहे हैं यानी 20 से 30 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।
  • जल कर में आखिरी बार मार्च 2022 में बढ़ोतरी हुई थी, जब इसे 180 रुपए से बढ़ाकर 210 रुपए प्रति माह कर किया गया था।
  • वर्तमान में 2400 वर्ग फुट तक के घरों के लिए, वर्तमान में 210 रुपए प्रति माह संपत्ति कर वसूला जाता है।
  • तीन साल पहले, संपत्ति कर में 30 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी हुई थी।
  • 2400 वर्ग फुट से बड़े घरों के लिए, हाउस टैक्स 300 रुपए प्रति माह है। कम आय वाले परिवारों के लिए जलकर 30 रुपए प्रति माह है।
  • बजट में इस बार बल्क कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को लाभ हो सकता है। वर्तमान में, बल्क कनेक्शन शुल्क 35,000 रुपए है, जिसे घटाकर 15,000 से 20,000 रुपए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  PM आवास योजना में रिश्वत मांगना महंगा पड़ा: रायसेन में रोजगार सहायिका को नौकरी से निकला, शिक्षक पति सस्पेंड

जानें कितना था पिछला बजट

भोपाल नगर निगम ने पिछले साल 3353 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। उस बजट में जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया था। हालांकि, उस समय भी जल कर बढ़ाने की खूब चर्चा हुई थी, लेकिन जनता के विरोध की वहज से ऐसा नहीं किया गया।

Advertisment

इंदौर में मेट्रो के अंडर ग्राउंड रूट पर मंत्री विजयवर्गीय की आपत्ति: कहा- हम एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड लाइन नहीं चाहते

Indore Metro Underground Route

Indore Metro Underground Route: इंदौर में मेट्रो की अंडर ग्राउंड लाइन के निर्माण पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी आपत्ति जताई है। बुधवार को उन्होंने एमजी रोड पर मेट्रो के मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि वे एमजी रोड पर मेट्रो की अंडर ग्राउंड लाइन नहीं चाहते हैं, क्योंकि यह नागरिकों के लिए उपयोगी होनी चाहिए, ना कि शहर पर बोझ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhoapl Nagar Nigam budget Bhopal Municipal Corporation budget Municipal Corporation Bhoapl budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें