Bhoapl Nagar Nigam budget 2025-26: भोपाल नगर सरकार का सालाना बजट गुरुवार को महापौर मालती राय ने पेश किया गया। संभावना के मुताबिक बजट में प्रॉपर्टी टैक्स में 10 प्रतिशत, पानी और ठोस-अपशिष्ट पर 15 प्रतिशत टैक्स की वृद्धि की गई है। इससे राजधानी के पौने 3 लाख नल कनेक्शन और 5.62 लाख प्रॉपर्टी टैक्स उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
महापौर मालती राय नगर निगम का बजट पेश करने के लिए एमआईसी मेंबर और पार्षदों के साथ परिषद में पहुंचीं। महापौर सफेद-नीले रंग के झोले में बजट की कॉपी लेकर पहुंचीं। इस दौरान मेयर के साथ निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी थे।

नगर सरकार के बजट में क्या-क्या खास ?
- छात्रों के लिए महापौर स्मार्ट पास फिर शुरू होंगे
- शहर में 1 लाख 26 हजार पौधे रोपे गए।
- जीआईएस के तहत शहर के सौदर्यीकरण के कार्यों को बनाए रखने के लिए 1 हजार लाख रुपए और मुख्य मार्गों के सौंदर्यीकरण के लिए 1500 लाख रुपए तथा पार्को के विकास के लिए 1200 लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया।
- शहर में शालाओं के निर्माण और विकास कार्यों के लिए शिक्षा उपकर की मद में 3065 लाख रुपए का प्रावधान किया।
- निगम कर्मचारियों के कक्षा 10वीं और 12वीं में मैरिट में आने वाली बालिकाओं और बालकों को प्रोत्साहन योजना के तहत 10 हजार रुपए प्रत्येक छात्र को दिए जाने का प्रावधान किया गया।
- करयोग्य संपत्ति मूल्य अवधारा के लिए परिक्षेत्र एवं उससे संबंधित दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि एवं उपभोक्ता प्रभार- जलदर, सीवरेज, ठोस अपशिष्ट की दरों में 15 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

- वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 50 लाख रुपए के मान से बजट में 4 250 लाख रुपए का प्रावधान।
- जोन कार्यालय स्तर पर जोन अध्यक्ष निधि- प्रति जोन 10 लाख रुपए के मान से 210 लाख रुपए का प्रावधान किया गया।
- परिषद अध्यक्ष निधि के रूप में 500 लाख रुपए रखने का प्रावधान।
- एमआईसी सदस्यों की निधि के लिए 1 करोड़ रुपए प्रति एमआईसी के मान से 1 हजार लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया।
- समग्र विकास के लिए विशेष निधि राशि 1 हजार लाख और विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्य के लिए 1500 लाख रुपए का बजट में प्रावधान किया।
- बजट में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित आय 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपए के विरुद्ध अनुमानित व्यय 3611 करोड़ 79 लाख 75 हजार रुपए प्रस्तावित है।
- राजस्व आय की राशि 5 प्रतिशत रिजर्व राशि 110 करोड़ 7लाख 4 हजार रुपए रखने के उपरांत 110 करोड़ 7 लाख 4 हजार रुपए संभावित घाटे का बजट सदन के समक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत है।
- शहर की जनता के लिए “प्रधानमंत्री आवास योजना” के क्रियान्वयन के लिए 40 हजार लाख रुपए का बजट प्रावधान।
- 3 हजार लाख रुपए का प्रावधान शहर के हैरिटेज प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए किया गया है।
- शहर में गीता भवन के निर्माण के लिए 2 हजार लाख रुपए का प्रावधान।
- अमृत-2 योजना के तहत 7 हजार 546 लाख रुपए और व्यवसायिक परिसरों के निर्माण के लिए 6 हजार लाख रुपए का प्रावधान किया गया।
Indore Nagar Nigam Budget: 39 फीट ऊंची विवेकानंद प्रतिमा से डिजिटल एड्रेस तक, इंदौर के बजट में बड़े ऐलान
Indore Nagar Nigam Budget: इंदौर नगर निगम का 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट गुरुवार को अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह (अटल सदन) में पेश किया गया। खास बात यह है कि इस साल किसी नए टैक्स का बोझ जनता पर नहीं डाला जाएगा। वहीं, नगर निगम का नया पोर्टल अब 1 अप्रैल की जगह 15 अप्रैल से लॉन्च होगा। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें…