Soni Railway Station Name Change: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार शाम केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर भिंड जिले के सोनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया कि इस स्टेशन का नाम ‘श्री दंदरौआ धाम रेलवे स्टेशन’ किया जाए जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
पत्र में दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा
दिग्विजय सिंह ने पत्र में श्री दंदरौआ धाम के महत्व को रेखांकित किया। कहा कि यह धार्मिक स्थल क्षेत्र की आस्था और संस्कृति का केंद्र है, जहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। अगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इस धाम के नाम पर रखा जाता है, तो इससे इसकी पहचान और सशक्त होगी, जिससे धार्मिक पर्यटन का विकास होगा।
लिखा- रोजगार के नए अवसर मिलेंगे
पूर्व सीएम ने अपने पत्र में कहा कि अगर स्टेशन का नाम ‘श्री दंदरौआ धाम रेलवे स्टेशन’ कर दिया जाता है, तो इससे टूरिस्ट की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे होटल, स्थानीय व्यापार, हस्तशिल्प और अन्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास होगा और स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: MP में निजी स्कूल संचालकों को राहत: हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, किरायानामा अनिवार्यता पर लगाई अंतरिम रोक
रेल मंत्री से जल्द निर्णय लेने का आग्रह
दिग्विजय सिंह ने बताया कि स्टेशन का नाम बदलने से यात्रियों और श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जाए और जल्द निर्णय लिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कदम क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
MP में निजी स्कूल संचालकों को राहत: हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, किरायानामा अनिवार्यता पर लगाई अंतरिम रोक
MP Private School Case: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामा जमा करने की शर्त पर अंतरिम रोक लगा दी है। इससे उन स्कूल संचालकों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी न किसी वजह से किरायानामा नहीं बनवा पा रहे थे। साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी कर 5 हफ्ते में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….