हाइलाइट्स
वीडियो में कर्मचारी एक भगोने में आलुओं को डालकर पैरों से कुचल रहा है
जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से इस तरह के हो रहे कारनामे
दुकान संचालक खुद को समोसा स्पेशलिस्ट बताते हैं
भिंड। Bhind News: एमपी के भिंड जिले के गोहद स्थित एक स्वीट्स प्रतिष्ठान का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एक भगोने में पानी भरा है, उसमें आलू डाले हैं। इस भगोने में होटल का एक कर्मचारी आलुओं को पैरों से कुचलने लगता है।
यह वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया और वायरल कर दिया।
भिंड: बृजवासी स्वीट्स का लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, खाद्य विभाग की अनदेखी, फायदा उठा रहे संचालक#MPNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #bhindi pic.twitter.com/UO1pD7MSq8
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 13, 2024
बता दें कि भिंड (Bhind News) जिले के इस प्रतिष्ठान में समोसा, कचौरी समेत अन्य खाद्य सामग्री तैयार की जाती है।
होटल में इस तरह की लापरवाही कर यहां आने वाले लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इस तरह की लापरवाही के बाद भी जिम्मेदारों के द्वारा तय मानक के अनुरूप क्षेत्र में इस तरह के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई नहीं की जाती है।
आलुओं को खुलेआम रौंद रहा कर्मचारी
बता दें कि भिंड (Bhind News) के गोहद स्थित ब्रजवासी स्वीट्स का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भगोने में पानी भरा है, जिसमें आलू डले हैं।
इसके बाद होटल का एक कर्मचारी आलुओं को अपने पैरों से कुचलकर धो रहा है। आलुओं को खुलेआम रौंदकर धोने का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है।
इस वीडियो के बाद स्थानीय लोग जो इस होटल में अक्सर जाया करते थे, चौंक गए। उनका कहना है कि होटल में ग्राहकों का विश्वास था, इस वीडियो के बाद विश्वास टूटा है।
समोसा, कचौरी खाने आते हैं लोग
लोग बताते हैं कि भिंड (Bhind News) के गोहद स्थित ब्रजवासी स्वीट्स के संचालक खुद को समोसा स्पेशलिस्ट बताते हैं।
यहां अन्य खाद्य सामग्री के अलावा समोसा, कचौरी सबसे ज्यादा बिकती हैं। समोसा बनाने के लिए आलू का उपयोग किया जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वीडियो में कर्मचारी आलुओं को रौंद रहा है, ये आलू समोसा बनाने के लिए ही उपयोग किए गए होंगे।
ये लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।
संबंधित खबर: Tata EV Price Cut: टाटा ने इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में की कटौती, जानिए कारों के नए दाम
जिम्मेदारों की अनदेखी
बता दें कि भिंड (Bhind News) जिले के जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते होटल संचालक इस तरह से खाद्य सामग्री तैयार कर रहे हैं, यह लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है।