Advertisment

Bhind News : भाई से झगड़ा... तो बहन ने निगला मोबाइल, फिर क्या हुआ, जानें

Bhind News : भाई से झगड़ा... तो बहन ने निगला मोबाइल, फिर क्या हुआ, जानें bhind-news-quarrel-with-brother-then-sister-swallowed-mobile-then-what-happened-know-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhind News : भाई से झगड़ा... तो बहन ने निगला मोबाइल, फिर क्या हुआ, जानें

भिंड। Bhind News  आपने गलती से सिक्का, पिन आदि गलती से निगल लेने की खबरें तो बहुत सुनी होंगी। पर इस बात मामला कुछ अलग है इस बार एक लड़की ने एक कीपैड फोन ही निगल लिया। वो भी कोई भूलवश नहीं बल्कि जानबूझ कर। आपको बता दें मामला भिंड से आया है। जहां एक भाई—बहन के झगड़े में बहन इतनी गुस्सा गई। कि उसमें हाथ में लिया मोबाइल ही निगल लिया।

Advertisment

जांच के बाद ऑपरेशन कर निकाला बाहर — Bhind News 

दरअसल गुस्से में आई लड़की ने हाथ में लिए की पैड फोन को निगल लिया। इसके बाद जब लड़की को पेट में असहनीय दर्द होने लगा। तो उसके बाद इस मामले की जानकारी परिवार वालों को दी गई। जिसके बाद उसे को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पेट से फोन को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई है। इस घटना से परिवार के लोग हैरान हैं। अस्पताल पहुंचने पर डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत पिपरिया और डॉ नवीन कुशवाहा के नेतृत्व में कुशल डॉक्टरों की टीम हरकत में आई।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ — Bhind News 
मनोचिकित्सक सत्यकांत त्रिवेदी के अनुसार ये बड़ी बात है कि हमें कभी भी माइंड को फोकस करना सिखाया ही नहीं जाता। इस वजह से हम अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। जरूरत है कि घर परिवार में इमोशन को कंट्रोल करने पर बात की जाए।

MP Breaking News MP news bhind news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें