/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/FU6w4pNY-Bhind-News-one-Woman-dies-and-53-ill-after-eating-Bhandara-Prasad-hindi-news.jpg)
Bhind News: भिंड में भंडारे का प्रसाद खाने से एक महिला की जान चली गई। 53 लोगों की तबीयत बिगड़ी। 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 48 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टर्स ने बताया कि सभी लोगों को फूड पॉइजनिंग हुई थी।
इन मरीजों की हालत गंभीर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhind-News-hindi-news-300x135.jpeg)
रितु भदौरिया
आकांक्षा भदौरिया
सावित्री भदौरिया
गीता भदौरिया
सुंदरम भदौरिया
कलेक्टर ने की मरीजों से बातचीत
मंगलवार सुबह भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अस्पताल गए। उन्होंने मरीजों से बात की। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम क्यारीपुरा गांव के लिए भेजी गई है। यह टीम गांव जाकर भंडारे के खाने के सैंपल लेगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उपचार दल को भेज दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: मात्र 1099 रुपये में Jio ने लॉन्च किया फोन, UPI से JioTV तक मिलेंगे शानदार फीचर्स
गांव की सरपंच ने क्या कहा ?
गांव की सरपंच बीनू अर्गल ने बताया कि माता के मंदिर पर भंडारा 13 अक्टूबर को हुआ था। 14 अक्टूबर को बची हुई प्रसादी लोगों ने ली। यहां आलू की सब्जी, पूड़ी और खीर भंडारे में परोसी गई। सब्जी खाने से कुछ लोग बीमार हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर में दादा गुरु की तबीयत बिगड़ी: नर्मदा मिशन के संस्थापक दादा गुरु की बॉडी का अचानक बढ़ा तापमान, अस्पताल में भर्ती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें