Advertisment

Man Ate Dog In Bhind : पालतू कुत्ते को चाकू से काट कर कच्चा चबाया, खून भी पीया, पुलिस बोली - कुछ नहीं कर सकते हम

Man Ate Dog In Bhind : पालतू कुत्ते को चाकू से काट कर कच्चा चबाया, खून भी पीया, पुलिस बोली - कुछ नहीं कर सकते हम bhind-news-man-ate-dog-in-bhind-madhya-pradesh-mp-breaking-news-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Man Ate Dog In Bhind :  पालतू कुत्ते को चाकू से काट कर कच्चा चबाया, खून भी पीया, पुलिस बोली - कुछ नहीं कर सकते हम

​​भिंड। भिंड में एक दिल दिहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक युवक पालतू ​कुत्ते को चाकू से काट कर कच्चा चबा गया। मोहल्ले वालों के सामने देखते ही देखते उसने कुत्ते को काटा और दिखाकर—दिखाकर खून पी गया। इतना होने के बावजूद पुलिस का कहना है कि वो कुछ नहीं कर सकती। आपको बता दें ऐसा इसलिए क्योंकि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत कमजोर इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।

Advertisment

यहां की है घटना —
​भिंड जिले के दबोह कस्बे के वार्ड नंबर 4 फिरोज मोहल्ले की दो दिन पुरानी घटना बताई जा रही है। जहां युवक ने घर की छत पर पालतू कुत्ते का चाकू से काटकर चबा लिया। उसके बाद इस 25 वर्षीय युवक ने कंकाल को घर की खिड़की पर टांग दिया। घटना की शिकायत पुलिस में की गई तो पुलिस का कहना था कि पुलिस लुटेरे और गुंडे-बदमाशों को पकड़ने का काम करती है। जबकि युवक विक्षिप्त है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पर बाद में विवाद बढ़ा तो युवक को पकड़कर ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले करीब 3 साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त स्थिति में है। जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा है।

क्या कहती है पुलिस —
इस मामले की दबोह ​थाना प्रभारी प्रमोद साहू का कहना है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। उन्हें सोशल मीडिया से इसकी खबर लगी है। युवक विक्षिप्त है। उसे परिवार वालों द्वारा कमरे में बंद किया गया है। पुलिस गुंडे-बदमाशों के लिए है, विक्षिप्त के लिए नहीं।

bansal mp news bansal news today crime news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today bhind news bhind death of three people bhind-news-man-ate-dog-in-bhind-madhya-pradesh-mp-breaking-news-pd domestic dog ate by man in daboh bhin
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें