Advertisment

Bhind News: रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरा बिजली का तार, सभी जगह फैल गया करंट, मचा हड़कंप

Bhind News: रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरा बिजली का तार, सभी जगह फैल गया करंट, मचा हड़कंप bhind-news-electric-wire-fell-on-the-railway-track-the-current-spread-everywhere-there-was-a-stir

author-image
Bansal News
Bhind News: रेलवे ट्रैक पर टूटकर गिरा बिजली का तार, सभी जगह फैल गया करंट, मचा हड़कंप

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में शुक्रवार को एक बड़ा रेलवे हादसा टल गया। यहां एक बिजली का तार टूटकर ट्रैक पर गिर गया। तार से करंट फैल गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि स्टेशन स्टाफ की सूझ-बूझ से किसी को कोई नुकसान नहीं हो पाया। तार गिरते ही रेलवे स्टाफ तुरंत हरकत में आ गया और पावर कट कराया। पावर कट होते ही सभी की जान में जान आई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करीब 5:15 बजे झांसी लिंक एक्सप्रेस भिंड से रवाना हुई। ट्रेन के चलते ही पास में पोल पर लगा एक बिजली का तार टूटकर ट्रैक पर गिर गया। तार के गिरते ही ट्रैक पर करंट फैल गया। वहां मौजूद लोगों को यह नजारा देख पसीने छूट गए। ट्रैक पर करंट भी आने लगा। मौके पर तुरंत हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद स्टेशन के कर्मचारी तत्काल प्रभाव से हरकत में नजर आए। कर्मचारियों ने तत्काल पावर कट किया। पावर कट होने से एक बड़ा हादसा यहां टल गया। कर्मचारियों ने बताया कि तार गिरते ही ट्रैक पर करंट फैल गया था। कर्मचारियों की सूझबूझ और समय पर उठाए गए कदमों से एक बड़ा हादसा टल गया है। अगर करेंट ज्यादा देर तक फैलता है तो ट्रेन में आग लगने का खतरा भी रहता है। कर्मचारियों ने बताया कि यह हादसा नहीं टलता तो जान माल के नुकसान का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता।

Advertisment
Indian Railways Train accident MADHYA PRADESH HINDI NEWS bhind latest news bhind news in hindi aaj ki news Bhind Bhind jile ke samachar Bhind ki taja khabar Bhind ki taja news Bhind news hindi me Bhind news today Bhind samachar in hindi indian railways hindi news Jhansi Link Express train accident in Bhind train accident in MO भिंड न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें