Advertisment

Bhind Loot News: भिंड में आनंद ज्वेलर्स में लूट का मामला, पुलिस ने किया दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, माल बरामद

Bhind Loot News: भिंड में शनिवार शाम करीब 7 बजे एक सराफा दुकान में 3 हथियार बंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया।

author-image
Kushagra valuskar
Bhind Loot News: भिंड में आनंद ज्वेलर्स में लूट का मामला, पुलिस ने किया दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, माल बरामद

Bhind Loot News: भिंड में शनिवार शाम सराफा दुकान में लूट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अटेर के बीहड़ पहुंची। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। तीसरे को भी हिरासत में ले लिया है।

Advertisment

10 मिनट में लूटकर हुए फरार

दरअसल, शनिवार शाम 7 बजे बदमाश सराफा व्यापारी आनंद सोनी की दुकान में घुस गए। उन्होंने दो फायर किए और व्यापारी पर कट्टा अड़ा दिया। बदमाशों ने व्यापारी से कहा, पुलिस से कह देना कि मुंबई में बहुत लूट की है। ये माया गैंग है। आरोपी दस मिनट में सोना लूटकर बाइक से भाग गए।

बदमाशों ने किए हवाई फायर

आनंद ज्वेलर्स के संचालक आनंद सोनी शाम को दुकान में थे। वह पूजा करके देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने अगरबत्ती जला रहे थे। तभी तीन बदमाशों ने दो हवाई फायर किए। एक गोली दुकान की शटर में लगी। दो गुंडों ने व्यापारी और साथी कर्मचारी पर कट्टा अड़ा दिया। तीसरे आरोपी ने दुकान में रखे माल को समेट लिया।

यूपी भागने की फिराक में थे बदमाश

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उत्तरप्रदेश भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फायरिंग कर अटेर किले की तरफ भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया।

Advertisment

हिरासत में लिए गए दो आरोपियों की पहचान आंशू श्रीवास और राकेश तोमर के रूप में हुई है। दोनों के पैर में गोली लगी। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एसपी असित यादव ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

व्यापारी की तबीयत बिगड़ी

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद व्यापारी आनंद सोनी का स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजन उन्हें घर लेकर गए। पुसिस को घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और देहात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें-

मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा दिन-रात का तापमान, पश्चिमी विक्षोभ का असर, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Advertisment
MP news bhind news bhind loot news bhind police bhind anand jewellers loot news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें