Advertisment

Karwa Chauth: MP में युवक ने करवा चौथ का व्रत रख दोस्त के लिए किया सोलह श्रृंगार, लहंगा पहनकर खरीदा छलनी-करवा

मध्यप्रदेश के भिंड में करवा चौथ के व्रत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पुरुष दोस्त के लिए व्रत रखा, सोलह श्रृंगार किया और बाजार में लहंगा पहनकर करवा-छलनी की खरीदारी की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Vikram Jain
Karwa Chauth: MP में युवक ने करवा चौथ का व्रत रख दोस्त के लिए किया सोलह श्रृंगार, लहंगा पहनकर खरीदा छलनी-करवा

हाइलाइट्स

  • भिंड में दोस्त ने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ का व्रत।
  • महिलाओं की तरह किया श्रृंगार, लहंगा में पहुंचा बाजार।
  • खरीदा छलनी-करवा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।
Advertisment

Bhind Karwa Chauth Viral Video Man Keeps Fast For Friend: देशभर में करवा चौथ की रौनक है, जहां पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपने सबसे करीबी दोस्त के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। न सिर्फ व्रत रखा, बल्कि सोलह श्रृंगार कर लहंगा पहन बाजार पहुंचा और पूजा की थाली भी सजाई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले को दोस्ती की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। युवक का कहना है कि दोस्ती में कोई जेंडर नहीं होता, केवल भावना जरूरी होती है।

श्रृंगार कर लहंगे में बाजार पहुंचा युवक

करवा चौथ के अवसर शुक्रवार को भिंड के सदर बाजार में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक युवक पूरी तरह दुल्हन के रूप में सजे-धजे बाजार में घूम रहा था। पहले लोगों को लगा कि कोई नई नवेली दुल्हन है, लेकिन पास जाकर पता चला कि यह युवक है नाम है विनोद शर्मा।

publive-image

दोस्त ने दोस्त के लिए रखा व्रत

विनोद शर्मा ने अपने करीबी दोस्त हरीश शर्मा की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उसने महिलाओं की तरह श्रृंगार किया, लाल लहंगा पहना और हाथ में करवा-छलनी लेकर बाजार में पूजा की थाली खरीदी। लोग पहले हैरान हुए, फिर लोगों को असलियत पता चली तो दोस्ती की सराहना करने लगे।

Advertisment

दुल्हन बने युवक को देख हैरान हुए लोग

जब विनोद, अपने दोस्त हरीश के साथ बाइक पर बैठकर खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंचा, तो लोग चौंक गए। पहले तो सभी को लगा कि यह कोई महिला है, लेकिन असलियत जानने पर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। कई राहगीरों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

publive-image

युवक बोला- दोस्ती में जेंडर नहीं, भावना जरूरी

विनोद शर्मा ने कहा कि मैंने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। इस व्रत को पत्नी धर्म की तरह निभाऊंगा और शाम को छलनी से उसका चेहरा देखकर व्रत तोड़ूंगा। दोस्ती या प्यार में कोई जेंडर नहीं होता, सिर्फ भावना जरूरी होती है।

यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी गहरी भावनाओं और निस्वार्थ समर्पण का प्रतीक है। सोलह श्रृंगार करना, लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक बेहद भावुक क्षण था। इस अनोखी पहल का विचार हरीश का ही था, ताकि हमारी दोस्ती को एक यादगार और मिसाल बनाने वाला रूप दिया जा सके।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Ashoknagar Police: युवक की मौत पर हंगामा, परिजन का आरोप- पुलिस ने पीटा और पानी में डुबोकर मार डाला, 4 आरक्षक लाइन अटैच

अनोखी दोस्ती का वीडियो हुआ वायरल

दोस्तों के इस अनोखे करवा चौथ व्रत और बाजार में लहंगा पहनकर करवा-छलनी खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। भावनात्मक पहल को कई लोगों ने सराहा, लेकिन कुछ ने इसे दिखावा और बकवास भी कहा। विनोद ने स्पष्ट कहा कि यह उनका निजी फैसला है और इसे कोई प्रचार का माध्यम न समझे।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
bhind viral video karwa chauth 2025 Karwa Chauth Bhind viral video Bhind Man keeps fast for friend Bhind Karwa Chauth case Vinod Sharma friend fast Karwa Chauth Emotional friendship story Breaking gender norms India Unique Karwa Chauth 2025 Male wearing lehenga Indian festival viral video Love beyond gender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें