हाइलाइट्स
-
घर में घुसकर की गोली मारकर हत्या
-
तड़के सुबह 4 बजे दिया वारदात को अंजाम
-
पीछे के रास्ते से आए थे हमलावर
Bhind Crime News: भिंड से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां मशहूर पन्ना पैलेस होटल और पन्ना रेस्टोरेंट के मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
MP NEWS: भिंड में बदमाशों के हौसले बुलंद, होटल संचालक के बेटे की घर में घुस कर की हत्या#MPNews #MadhyaPradeshNews #BHINDNEWS #BHINDCRIME #MPCRIMENEWS pic.twitter.com/LKKu5kgydi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 8, 2024
बता दें कि होटल संचालक विवेक जैन के बेटे प्रणाम जैन को घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारी है। पिस्तौल की 6 गोलियां सीने में उतार कर बदमाशों ने प्रणाम जैन को मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरअसल, इस वारदात को तड़के सुबह 4 बजे अंजाम दिया गया। हत्या का आरोप शहर के ही युवक मिक्कू भदोरिया पर लगाया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सोते वक्त मारी गोलियां
भिंड शहर के मुख्य बाजार में स्थित पन्ना होटल के संचालक विनोद जैन के बड़े बेटे प्रणाम जैन उम्र 22 साल होटल की तीसरी मंजिल पर सो रहा था। सुबह 4:50 बजे पर कमरे के अंदर से जब गोलियों की आवाज आईं, तो घर के लोग वहां पहुंचे और घायल अवस्था में प्रणाम जैन बाहर निकाला। इस समय घर के अंदर प्रणाम के माता-पिता छोटा भाई संस्कार जैन और बहन प्रांशी जैन मौजूद थीं। घटना के बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
पीछे के रास्ते से आए थे हमलावर
मृतक की बहन प्रांशी जैन के मुताबिक, जब सुबह हम लोग सो रहे थे, तभी भैया खून से लथपथ अवस्था में बाहर निकले थे। उनके शरीर में 6 गोलियां लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि वह कमरे के अंदर सो रहे थे, तभी हमलावर पीछे के रास्ते से आए और गोली मारकर फरार हो गए।
संबंधित खबर: Bhind News: गोहद ब्रजवासी स्वीट्स में लोगों की सेहत से खिलवाड़: कर्मचारी का पैर से रौंदकर आलू धोते वीडियो वायरल
आखिर कैसे पहुंचे हमलावर?
पुलिस का शक नजदीकियों पर ही बना हुआ है। कमरे में सो रहे प्रणाम तक हमलावर कैसे पहुंचा? उनको प्रणाम के पूरे घर की लोकेशन मालूम थी। हत्या करने के बाद बदमाश परिजनों के मुताबिक पीछे के रास्ते से फरार हो गए। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।