Advertisment

Bhind Hotel Firing: भिंड में फ्री कमरा न मिलने पर बदमाशों ने होटल डिमांड पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bhind Hotel Firing: मध्य प्रदेश के भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज के सामने होटल डिमांड पर फायरिंग पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज। पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

author-image
sanjay warude
Bhind Hotel Firing

Bhind Hotel Firing

Bhind Hotel Firing: मध्य प्रदेश के भिंड शहर के एमजेएस कॉलेज के सामने होटल डिमांड पर उस वक्त दहशत फैल गई, जब मुफ्त में कमरा न दिए जाने के विवाद में तीन बदमाशों ने होटल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

Advertisment

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायर किए, जिससे होटल स्टाफ और मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की शुरुआत बुधवार शाम करीब 7 बजे हुई। कुछ युवक होटल में मुफ्त में कमरा लेने पहुंचे। होटल संचालक अभिषेक राजावत ने उन्हें कमरा देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवकों ने अभिषेक के साथ मारपीट की और धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत तुरंत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

टूटे होटल की गेट के कांच, छत में धंसी गोली

रात करीब 10 बजे, तीनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर दोबारा होटल डिमांड पहुंचे। उन्होंने बाहर से ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले कुछ फायर किए जो चूक गए। इसके बाद उन्होंने होटल के गेट पर लात मारते हुए फिर से गोलियां चलाईं। एक गोली सीधे होटल के शीशे पर लगी, जिससे कांच टूट गया और गोली छत में जा धंसी। फायरिंग की आवाज सुनकर स्टाफ और ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे।

सीसीटीवी फुटेज से कर रहे आरोपियों की पहचान

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे और उनकी बाइक का नंबर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Indore-Mumbai Highway-3: 100 करोड़ के वैकल्पिक मार्ग पर गड्ढे, हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 15 दिसंबर तक मांगी रिपोर्ट

Indore-Mumbai National Highway 3

Indore-Mumbai national Highway-3: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इंदौर-मुंबई नेशनल हाईवे-3 के गड्ढों की याचिका पर सख्त रूख अपनाया है। कोर्ट ने 15 दिसंबर तक केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बाकानेर घाट के पास 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 77 किलोमीटर के वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news MP news Bhind Hotel Demand Firing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें