/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhind-Hadsa.webp)
Bhind Hadsa:
Bhind Hadsa: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बीते सप्ताह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने अब एक चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। फूप थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-719 पर पांच लोगों की जान लेने वाले मिनी ट्रक हादसे में अब पुलिस जांच में सामने आया है कि असली दोषी कोई और नहीं, बल्कि खुद वाहन मालिक ही था, जो इस घटना के वक्त ट्रक चला रहा था।
शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपने ही रिश्तेदार को डेढ़ लाख रुपए देकर झूठा ड्राइवर बना कर सामने पेश किया। लेकिन CCTV फुटेज और तकनीकी जांच ने उसकी पूरी साजिश की परतें खोल दीं।
एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की दर्दनाक मौत
[caption id="attachment_910655" align="alignnone" width="1176"]
इस मिनी ट्रक से हुआ था हादसा।[/caption]
यह हादसा 30 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे फूप थाना क्षेत्र के टेढ़ा पुलिया के पास हुआ। पावई क्षेत्र के सोरा गांव निवासी सुनील बघेल अपनी पत्नी पपीता, बेटी अंशु, बेटे छोटे बघेल के साथ बाइक पर सवार होकर अपने चाचा के घर अष्टमी पूजा में शामिल होने फूप जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक (MP07ZL8708) ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पीछे से आ रहे भिंड शहर के गोताखोर भोला खान भी ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी भी जान चली गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया।
ट्रक मालिक ने रिश्तेदार को बना दिया झूठा आरोपी
[caption id="attachment_910656" align="alignnone" width="1126"]
सीसीटीवी की जांच में खुलासा हुआ की मालिक ही ट्रक चला रहा था।[/caption]
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो ट्रक मालिक राहुल कुशवाहा ने चालाकी से अपने रिश्तेदार कल्लू कुशवाहा को 1.5 लाख रुपए देकर झूठा ड्राइवर बना दिया। कल्लू ने खुद को पुलिस के सामने पेश कर कहा कि वही ट्रक चला रहा था और हादसा उसी से हुआ।
CCTV में सामने आई असलियत
जैसे-जैसे पुलिस ने मामले की तकनीकी जांच आगे बढ़ाई, CCTV फुटेज से पूरी कहानी साफ हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दिया कि हादसे के वक्त ट्रक खुद राहुल कुशवाहा चला रहा था, और वही ओवरटेक करते हुए बाइक सवारों को कुचलकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने जब राहुल से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने आखिरकार पूरी साजिश कबूल कर ली।
जोड़ी गईं BNS की नई धाराएं
फूप थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि यह हादसा केवल लापरवाही नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी। ट्रक मालिक ने जानबूझकर न केवल लोगों की जान ली, बल्कि पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया।
अब मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 217, 212, 238, 242 और 61(2) जोड़ी गई हैं। पुलिस ने राहुल कुशवाहा और कल्लू कुशवाहा — दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जनता में आक्रोश, परिवार को न्याय की मांग
इस खुलासे के बाद इलाके में आक्रोश और भी बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि एक तरफ हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया, वहीं दूसरी ओर आरोपी ने साजिश रचकर न्याय को भी कलंकित करने की कोशिश की। अब पीड़ित परिवार और समाज के लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: MP RTO Online Services 2025: अब नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें