Advertisment

Bhind Fertilizer Shortage: खाद की किल्लत पर किसानों का भरोली रोड पर चक्का जाम, SDM ने माना- गोदाम में पर्याप्त DAP नहीं

Bhind Fertilizer Shortage: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद भी अब तक खाद की किल्लत दूर नहीं हो पाई है। जिसके विरोध में सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को फिर किसानों ने चक्का जाम कर दिया।

author-image
sanjay warude
Bhind Fertilizer Shortage

Bhind Fertilizer Shortage

हाइलाइट्स

  • भिंड में नहीं मिल रही पर्याप्त डीएपी खाद
  • विरोध बाद जांच करने पहुंचे भिंड एसडीएम
  • सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया
Advertisment

Bhind Fertilizer Shortage: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद भी अब तक खाद की किल्लत दूर नहीं हो पाई है। जिसके विरोध में सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को फिर किसानों ने चक्का जाम कर दिया। कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क पर बैठ गए। जहां भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

दरअसल, भिंड जिले में खाद को लेकर किसान सुबह से केंद्रों पर पहुंच रहे है। स्थिति ये है कि जिन किसानों को एक महीने पहले कूपन दिए गए थे, उन किसानों को अब DAP खाद की दो-दो बोरियां ही वितरित की जा रही है। जिसपर सोमवार को किसानों का गुस्सा भड़क उठा। किसानों ने भिंड कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। भारोली बायपास रोड पर चक्काजाम कर दिया।

एक महीने पहले टोकन मिला, खाद नहीं

किसानों ने कहा कि उन्हें खाद के लिए एक महीने पुराने टोकन दिए गए थे। अधिकांश किसानों को अब तक खाद नहीं मिली है। किसानों का कहना है कि खेत में बीज नष्ट होने से उनकी रोजी-रोटी का संकट बढ़ जाएगा।

Advertisment

मौके पर जांच में SDM को नहीं मिली खाद

मौके पर एसडीएम अखिलेश शर्मा पहुंचे। इससे पहले उन्होंने चारों गोदामों की जांच की, जहां पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं था। एसडीएम ने प्रदर्शन स्थल पर किसानों के सामने यह स्वीकार किया कि जिले में DAP खाद की कमी है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Ujjain Simhastha: सिंहस्थ के लिए लैंड पूलिंग का MP में विरोध, सड़कों पर उतरे किसान, CM बोले-नाराज नहीं करेगी सरकार

Advertisment

Ujjain Simhastha 2028 Land Pooling Farmers Protest

MP Ujjain Simhastha Land Pooling Act Farmers Protest Update: उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए किसानों की लैंड पूलिंग पर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ भोपाल में किसान सड़कों पर उतर आए, जबकि उज्जैन में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Bhind Collector Bhind Khad Sankat Bhind Kisan Protest Bhind Kisan Chakka Jam Bhind SDM Akhilesh Sharma 15 sept 2025 Bhind Khad Sankat Protest Bhind Fertilizer Shortage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें