/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhind-Road-Accident.webp)
Bhind Road Accident
Bhind Road Accident: मध्यप्रदेश के भिंड भीषण रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कैंटर ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दो बाइक पर सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष, एक लड़की और एक बच्चा शामिल है। हादसा फूप थाने के टेढ़ी पुलिया के पास का है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1972926450971119877
हादसा टेढ़ी पुलिया के पास हुआ
जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 30 सितंबर की सुबह 11: 45 बजे के करीब दो युवक अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक कैंटर ने टक्कर मार दी। मृतकों में एक भिण्ड शहर के गोताखोर भोला है और दूसरे की पहचान सुधीर कुमार के रूप में की गई है। वहीं बाइकों पर सवार दो महिलाओं और एक बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है
[caption id="attachment_905401" align="alignnone" width="880"]
भिंड के पास फूप थाना अंतर्गत टेढ़ी पुलिया के पास इसी कैंटर ने बाइक सवारों को टक्टर मारी। पुलिस जांच में जुटी।[/caption]
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि भिंड का मशहूर गोताखोर भोला खान किसी काम से इटावा गए थे। मंगलवार सुबह जब वह इटावा से बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा थे, इसी दौरान फूप की टेड़ी पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने भोला की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से भिंड की ओर से आ रही एक और बाइक चपेट में आ गई। जिस पर 2 बच्चों समेत 4 लोग सवार थे।
3 की मौके पर, 2 की अस्पताल ले जाते वक्त मौत
घटना इतनी भीषण थी कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों बाइक कैंटर के नीचे आ गईं। इस हादसे में भोला समेत दूसरी बाइक पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लेकर जब तक पुलिस अस्पताल ले जा रही थी, उसी वक्त रास्ते में ही घायलों ने दम तोड़ दिया।
[caption id="attachment_905404" align="alignnone" width="917"]
हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जांच करती हुई।[/caption]
कैंटर चालक फरार
फूप थाना प्रभारी सतेन्द्र भदौरिया ने बताया कि "घटना के बाद कैंटर चालक गाड़ी को लेकर भाग गया, लेकिन जब उसका पीछा किया गया तो कुछ दूर जाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं मृतकों के शव पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए हैं।"
मृतकों में एक भिंड और 4 लोग फूप के थे
मरने वालों में शामिल भोला खान असल में भिंड का रहने वाला गोताखोर था, जिसने कई जिंदगियां बचाई थीं। गौरी सरोवर में किसी के भी डूबने पर भोला को ही रेस्क्यू के लिए बुलाया जाता था। वहीं अन्य मृतकों में फूप के रहने वाले सुनील बघेल उसकी पत्नी बबीता और बाइक पर सवार 4 साल का बच्चा छोटू और एक लड़की है। ये चारों फूप इलाके के सोरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: MP Bhavantar Yojana: किसानों के हित में सीएम मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावान्तर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर से
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें