Advertisment

बंसल न्यूज की खबर का असर: भिंड में सिविल सर्जन डॉ. राजोरिया सस्पेंड, ICU में मिले थे चूहे, हेल्थ कमिश्नर ने की कार्रवाई

भिंड जिला अस्पताल के ICU वार्ड में चूहे मिलने की बंसल न्यूज की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हेल्थ कमिश्नर ने गंभीरता दिखाते हुए सिविल सर्जन आरएन राजोरिया को सस्पेंड कर दिया है।

author-image
Vikram Jain
बंसल न्यूज की खबर का असर: भिंड में सिविल सर्जन डॉ. राजोरिया सस्पेंड, ICU में मिले थे चूहे, हेल्थ कमिश्नर ने की कार्रवाई

हाइलाइट्स

  • भिंड जिला अस्पताल के सिविल सर्जन RN राजोरिया सस्पेंड।
  • लापरवाही को लेकर हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी की कार्रवाई।
  • बंसल न्यूज ने उठाया था मुद्दा, ICU वार्ड में मिले थे चूहे।
Advertisment

Bhind District Hospital Civil Surgeon RN Rajoria suspended: मध्य प्रदेश के भिंड में बंसल न्यूज़ की खबर का बड़ा असर हुआ है। भिंड जिला अस्पताल के ICU वार्ड में चूहे मिलने के मामले में हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने बड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. राजोरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। मीटिंग में उपस्थित नहीं होने पर फैसला लिया गया। लंबे समय से गैर जिम्मेदार रवैया अपनाने के चलते यह कार्रवाई हुई है। बंसल न्यूज ने अस्पताल का मुद्दा उठाया था। वहीं इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

भिंड जिला अस्पताल की लापरवाही उजागर

दरअसल, भिंड के जिला अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाओं की पोल बंसल न्यूज की रिपोर्ट ने खोली थी। ICU वार्ड में चूहे होने की खबर प्रमुख्यता से दिखाई थी। अस्पताल में चूहे की धमाचौकड़ी ने पूरे स्वास्थ्य सिस्टम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि कुछ दिन महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल के NICU में चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो गई थी। इंदौर के इस चूहा कांड में मप्र हाई कोर्ट ने गंभीरता दिखाई है। एमपी अस्पताल के इस केस के बाद प्रदेश के जिलों से अस्पतालों में चूहों के आतंक की खबरें आ चुकी हैं।

सिविल सर्जन आरएन राजोरिया सस्पेंड

बंसल न्यूज की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. राजोरिया को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि वे स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में भी अनुपस्थित थे और लंबे समय से गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे थे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Shivpuri Rat video Viral: इंदौर के बाद अब शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के SNCU वार्ड में चूहों की धमाचौकड़ी, वीडियो वायरल

सागर संभाग में अटैच, विभाग में हड़कंप

निलंबन के साथ ही राजोरिया को सागर संभाग में अटैच कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है और विभागीय चर्चाएं तेज हो गई हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment
bhind news Bhind Civil Surgeon Suspended ICU Mouse Found MP Hospital Negligence Bansal News Impact Health Commissioner Tarun Rathi Bhind District Hospital MP Health Department Action Medical Negligence in ICU Civil Surgeon RN Rajoria suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें