Advertisment

भिंड में बाबू ने महिला को जूतों से पीटा: पिटाई का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने क्लर्क के खिलाफ की कार्रवाई

Bhind Clerk Suspend: भिंड में बाबू ने महिला को जूतों से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल, कलेक्टर ने आरोपी क्लर्क को किया सस्पेंड

author-image
BP Shrivastava
Bhind Clerk Suspend

Bhind Clerk Suspend: मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील में बाबू द्वारा महिला को जूतों से पीटने के मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में ऑफिस का बाबू महिला को जूतों और हाथ से उसके चेहरे पर थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है।

Advertisment

महिला काम के लिए पहुंची थी तहसील

जानकारी के मुताबिक महिला किसी काम से गोहद तहसील ऑफिस पहुंची थी। यहां वह बाबू से अपने काम के बारे में पूछ रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच तेज बहस हो गई। उसके बाद बाबू ने अपना जूता निकाला और उसे पीटने लगा।

घटना सोमवार, 20 जनवरी दोपहर की है। मामले पर एसडीएम पराग जैन ने कहा कि पिटाई का VIDEO मिला है। बाबू पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है।

[caption id="attachment_741346" align="alignnone" width="739"]publive-image लाल रंग की जैकेट पहने बाबू नवल सिंह गौड़ महिला को पीटता हुआ। पास में पुलिस कर्मी और अन्य लोग बीच बचाव करते हुए।[/caption]

Advertisment

बाबू ने काम के लिए रिश्वत ली 

गोहद के पास लोधे की पाली गांव की महिला दीपा पत्नी राम अवतार जाटव (55) किसी सरकारी काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची थी। महिला का आरोप है कि तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब काम के लिए कहा तो बाबू ने पिटाई शुरू कर दी।

महिला चीखती रही, बाबू मारता रहा

विवाद बढ़ते ही बाबू नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बाबू बेरहमी से उसकी पिटाई करता रहा। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

बाबू के खिलाफ मारपीट का केस

publive-image

डॉक्टर के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP NEWS : क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक

बाबू सस्पेंड, एंडोरी तहसील में अटैच

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर गोहद एसडीएम पराग जैन ने क्लर्क नवल किशोर गौड़ को महिला से मारपीट मामले में निलंबित कर दिया है। वे सस्पेंशन के दौरान बाबम नवल एंडोरी तहसील में अटैच रहेंगे।

MP में अनुकंपा नियुक्ति: पहली बार जिले से बाहर मिली पोस्टिंग, विदिशा के 10 लोगों को भोपाल में बनाया पंचायत सचिव

Advertisment

MP Compassionate Appointment: मध्यप्रदेश में पहली बार पंचायतकर्मियों को दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। विदिशा जिले के 10 युवाओं को भोपाल में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। यह प्रक्रिया अब प्रदेश की अन्य जिला पंचायतों में भी लागू की जाएगी, क्योंकि कई जिलों में पंचायत सचिवों के पद खाली पड़े हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhind Clerk Suspend Clerk Beats Woman Bhind Collector
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें