Bhind Clerk Suspend: मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील में बाबू द्वारा महिला को जूतों से पीटने के मामले में कलेक्टर ने कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में ऑफिस का बाबू महिला को जूतों और हाथ से उसके चेहरे पर थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है।
महिला काम के लिए पहुंची थी तहसील
जानकारी के मुताबिक महिला किसी काम से गोहद तहसील ऑफिस पहुंची थी। यहां वह बाबू से अपने काम के बारे में पूछ रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच तेज बहस हो गई। उसके बाद बाबू ने अपना जूता निकाला और उसे पीटने लगा।
घटना सोमवार, 20 जनवरी दोपहर की है। मामले पर एसडीएम पराग जैन ने कहा कि पिटाई का VIDEO मिला है। बाबू पर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कार्यालय भेजा था। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर आरोपी क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है।
बाबू ने काम के लिए रिश्वत ली
गोहद के पास लोधे की पाली गांव की महिला दीपा पत्नी राम अवतार जाटव (55) किसी सरकारी काम को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची थी। महिला का आरोप है कि तहसील में पदस्थ बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे काम के बदले पैसे लिए थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा था। जब काम के लिए कहा तो बाबू ने पिटाई शुरू कर दी।
महिला चीखती रही, बाबू मारता रहा
विवाद बढ़ते ही बाबू नवल किशोर गौड़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और महिला के चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिए। इस दौरान महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन बाबू बेरहमी से उसकी पिटाई करता रहा। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
बाबू के खिलाफ मारपीट का केस
डॉक्टर के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी बाबू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: MP NEWS : क्या किसानों को बड़ी खुशखबरी देंगे Shivraj, कृषि मंत्री ने अचानक बुला ली अफसरों की बैठक
बाबू सस्पेंड, एंडोरी तहसील में अटैच
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर गोहद एसडीएम पराग जैन ने क्लर्क नवल किशोर गौड़ को महिला से मारपीट मामले में निलंबित कर दिया है। वे सस्पेंशन के दौरान बाबम नवल एंडोरी तहसील में अटैच रहेंगे।
MP में अनुकंपा नियुक्ति: पहली बार जिले से बाहर मिली पोस्टिंग, विदिशा के 10 लोगों को भोपाल में बनाया पंचायत सचिव
MP Compassionate Appointment: मध्यप्रदेश में पहली बार पंचायतकर्मियों को दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। विदिशा जिले के 10 युवाओं को भोपाल में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। यह प्रक्रिया अब प्रदेश की अन्य जिला पंचायतों में भी लागू की जाएगी, क्योंकि कई जिलों में पंचायत सचिवों के पद खाली पड़े हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…