हाइलाइट्स
-
भिंड भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाह को पद से हटाया
-
नशे की हालत में हंगामे का वीडियो वायरल
-
कांग्रेस ने साधा था निशाना, बोली-सत्ता का घमंड
Bhind BJYM President Vikrant Singh Kushwaha Removed: भिंड जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह को शनिवार, 26 जुलाई को पद से हटा दिया गया है। इन्हें हटाने की कार्रवाई भिंड जिला बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने की है। उन्होंने कुशवाह को हटाने के पत्र में लिखा है कि कुशवाह के अशोभनीय कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।
यहां बता दें, कुशवाह ने दो दिन पहले दिल्ली से भिंड आने वाली बस में जमकर हंगामा किया था, जिसका वीडियो शनिवार, 26 जुलाई को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था। देर रात कुशवाह को हटाने की कार्रवाई का लेटर सामने आया है।
विक्रांत ने दिल्ली से भिंड तक किया था हंगामा
भिंड के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने 24 जुलाई की रात दिल्ली से आते वक्त कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर हंगामा किया। नशे में धुत विक्रांत ने करीब डेढ़ घंटे तक बस को दिल्ली में रोके रखा और हंगामा करता रहा। उसके बाद बस में बैठा तो स्टाफ और लोगों से अभद्रता की। इसका वीडियो दो दिन बाद यानी 26 जुलाई को सामने आया है और खूब वायरल हो रहा है।
विक्रांत की हरकतों से परेशान बस स्टाफ ने ऑपरेटर को फोन कर शिकायत की, लेकिन उसने ‘भिंड का आदमी है’ कहकर उन्हें हर हाल में बस से लाने का कहा।
ऑनलाइट टिकट बुक कराकर बस रोके रखी
मामला 24 जुलाई की रात विक्रांत सिंह कुशवाह कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर पहुंचा था। उसने पहले से फौजी ट्रैवल्स की बस में ऑनलाइन भिंड का टिकट बुक कराया था। रात करीब साढ़े नौ बजे बस स्टैंड पहुंची, लेकिन उस वक्त विक्रांत नशे की हालत में बुरी तरह धुत थे। उसके पैरों में चप्पल-जूते नहीं थे, और वो बस स्टैंड पर दुकानों के सामने काफी देर तक झूमता रहा।
बस स्टाफ से अभद्रता की, सवारियां हुईं परेशान
जैसे- तैसे बस स्टाफ ने विक्रांत को बस में चढ़ने का दबाव बनाया। इसके बाद वो बस में चढ़ते से ही स्टाफसे अभद्रता करने लगा। बस को नहीं चलने देने की धमकी दी और जबरन रोकने को कहा। इस तरह कई बार बस में चढ़ा और उतरा। उसकी इन हरकतों से स्टाफ के साथ बस की सवारियां भी परेशान हो गईं।
परेशान होकर जब बस ऑपरेटर रक्षपाल सिंह कुशवाह को जब स्टाफ ने मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि ‘भिंड का व्यक्ति है, उसे लेकर ही आना।
आखिरकार, काफी परेशानी के बाद रात 11 बजे बस रवाना हो सकी, जो कि रात साढ़े नौ बजे चलनी थी।
कांग्रेस बोली- बीजेपी नेता को सत्ता का घमंड
इस मामले को लेकर भिंड कांग्रेस जिला महामंत्री विवेक पचौरी ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने दिल्ली जैसे संवेदनशील स्थान पर सार्वजनिक परिवहन में हंगामा कर अन्य यात्रियों को परेशान किया है। यह घटना बीजेपी नेताओं के सत्ता के घमंड और गैर-जिम्मेदाराना रवैए को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: MP Pharmacy Council: अब मेडिकल स्टोर नहीं लगा सकेंगे डिस्काउंट का बोर्ड, काउंसिल ने जारी किया नोटिस, 15 दिन की मोहलत
जानें विक्रांत ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर नशा उतरने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने पूरी घटना को नकार दिया था और कहा कि यह मेरा वीडियो नहीं है। मेरा ऐसा कोई मामला नहीं है।
MP PMJJBY Scam: पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में 20 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, EOW ने किया खुलासा
MP PMJJBY Scam Gwalior Chambal EOW: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jivan Jyoti Bima Yojana) में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने इस पूरे घपले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने जीवित लोगों को मृत और मृत लोगों को पहले जीवित और फिर मृत बताते हुए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…