Advertisment

Bhind BJYM: भिंड के भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाह को हटाया, नशे में धुत होकर किया था हंगामा, कांग्रेस ने साधा था निशाना

Bhind BJYM President Removed: भिंड के भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाह को हटाया, नशे में धुत होकर किया था हंगामा, कांग्रेस ने साधा था निशाना Bhind Bhind BJYM president Vikrant Singh Kushwaha removed MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Bhind BJYM President Removed

Bhind BJYM President Removed

हाइलाइट्स

  • भिंड भाजयुमो अध्यक्ष कुशवाह को पद से हटाया
  • नशे की हालत में हंगामे का वीडियो वायरल 
  • कांग्रेस ने साधा था निशाना, बोली-सत्ता का घमंड
Advertisment

Bhind BJYM President Vikrant Singh Kushwaha Removed: भिंड जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह को शनिवार, 26 जुलाई को  पद से हटा दिया गया है। इन्हें हटाने की कार्रवाई भिंड जिला बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने की है। उन्होंने कुशवाह को हटाने के पत्र में लिखा है कि कुशवाह के अशोभनीय कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।
यहां बता दें, कुशवाह ने दो दिन पहले दिल्ली से भिंड आने वाली बस में जमकर हंगामा किया था, जिसका वीडियो शनिवार, 26 जुलाई को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था। देर रात कुशवाह को हटाने की कार्रवाई का लेटर सामने आया है।

publive-image

विक्रांत ने दिल्ली से भिंड तक किया था हंगामा

भिंड के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने 24 जुलाई की रात दिल्ली से आते वक्त कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर हंगामा किया। नशे में धुत विक्रांत ने करीब डेढ़ घंटे तक बस को दिल्ली में रोके रखा और हंगामा करता रहा। उसके बाद बस में बैठा तो स्टाफ और लोगों से अभद्रता की। इसका वीडियो दो दिन बाद यानी 26 जुलाई को सामने आया है और खूब वायरल हो रहा है।

विक्रांत की हरकतों से परेशान बस स्टाफ ने ऑपरेटर को फोन कर शिकायत की, लेकिन उसने 'भिंड का आदमी है' कहकर उन्हें हर हाल में बस से लाने का कहा।

Advertisment

ऑनलाइट टिकट बुक कराकर बस रोके रखी

मामला 24 जुलाई की रात विक्रांत सिंह कुशवाह कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर पहुंचा था। उसने पहले से फौजी ट्रैवल्स की बस में ऑनलाइन भिंड का टिकट बुक कराया था। रात करीब साढ़े नौ बजे बस स्टैंड पहुंची, लेकिन उस वक्त विक्रांत नशे की हालत में बुरी तरह धुत थे। उसके पैरों में चप्पल-जूते नहीं थे, और वो बस स्टैंड पर दुकानों के सामने काफी देर तक झूमता रहा।

[caption id="attachment_866156" align="alignnone" width="865"]publive-image भिंड भाजयुमो का जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह दिल्ली में नशे की हालत में, जहां जमकर हंगामा किया।[/caption]

बस स्टाफ से अभद्रता की, सवारियां हुईं परेशान

जैसे- तैसे बस स्टाफ ने विक्रांत को बस में चढ़ने का दबाव बनाया। इसके बाद वो बस में चढ़ते से ही स्टाफसे अभद्रता करने लगा। बस को नहीं चलने देने की धमकी दी और जबरन रोकने को कहा। इस तरह कई बार बस में चढ़ा और उतरा। उसकी इन हरकतों से स्टाफ के साथ बस की सवारियां भी परेशान हो गईं।

Advertisment

परेशान होकर जब बस ऑपरेटर रक्षपाल सिंह कुशवाह को जब स्टाफ ने मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने कहा कि ‘भिंड का व्यक्ति है, उसे लेकर ही आना।

आखिरकार, काफी परेशानी के बाद रात 11 बजे बस रवाना हो सकी, जो कि रात साढ़े नौ बजे चलनी थी।

कांग्रेस बोली- बीजेपी नेता को सत्ता का घमंड

इस मामले को लेकर भिंड कांग्रेस जिला महामंत्री विवेक पचौरी ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने दिल्ली जैसे संवेदनशील स्थान पर सार्वजनिक परिवहन में हंगामा कर अन्य यात्रियों को परेशान किया है। यह घटना बीजेपी नेताओं के सत्ता के घमंड और गैर-जिम्मेदाराना रवैए को दर्शाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP Pharmacy Council: अब मेडिकल स्टोर नहीं लगा सकेंगे डिस्काउंट का बोर्ड, काउंसिल ने जारी किया नोटिस, 15 दिन की मोहलत

जानें विक्रांत ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले पर नशा उतरने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह कुशवाह ने पूरी घटना को नकार दिया था और कहा कि यह मेरा वीडियो नहीं है। मेरा ऐसा कोई मामला नहीं है।

MP PMJJBY Scam: पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में 20 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा, EOW ने किया खुलासा

MP PMJJBY Scam

MP PMJJBY Scam Gwalior Chambal EOW: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jivan Jyoti Bima Yojana) में करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। EOW (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने इस पूरे घपले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने जीवित लोगों को मृत और मृत लोगों को पहले जीवित और फिर मृत बताते हुए करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Madhya Pradesh political news BJYM Bhind President Vikrant Singh Kushwah BJP Bhind District President BJYM President removed BJP Yuva Morcha controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें