Advertisment

Bhind Atikraman SDM Video : अतिक्रमण को लेकर एसडीएम का पारा हुआ हाई, फेका दुकानदारों का सामान, सामने आया वीडियो

Bhind Atikraman SDM Video : अतिक्रमण को लेकर एसडीएम का पारा हुआ हाई, फेका दुकानदारों का सामान, सामने आया वीडियो bhind-atikraman-sdm-video-sdms-mercury-rises-due-to-encroachment-dumped-the-goods-of-shopkeepers-video-surfaced-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Bhind Atikraman SDM Video : अतिक्रमण को लेकर एसडीएम का पारा हुआ हाई, फेका दुकानदारों का सामान, सामने आया वीडियो

भिंड।​ भिंड में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर Bhind Atikraman SDM Video किया गया अतिक्रमण इन लोगों पर भारी पड़ गया। दरअसल अतिक्रमण से परेशान एसडीएम ने गुस्से में आकर दुकानदारों का सामन फेकना शुरू कर दिया। जिसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Advertisment

आपको बता दें लहार एसडीएम आईएएस केवी विवेक दुकानदारों का सामान फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गए। मामला लहार अस्पताल के आसपास लगे जाम का है। जहां अति​क्रमण हटाने का लेकर कार्रवाई की जा रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद दुकानदारों सामान नहीं हटाया गया। अति​क्रमण हटाये जाने के बाद भी दुकानदार सड़क पर सामान की बिक्री कर रहे थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें