Advertisment

BHIM UPI-Rupay Card: अब यूपीआई करने पर मिलेगा इंसेटिव ! केंद्र सरकार ने किया अब तक का बड़ा ऐलान, आसान होगा लेनदेन

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है जिसमें अब यूपीआई ट्रांसेक्शन करने वाले ग्राहकों को इंसेटिव का तोहफा मिलेगा

author-image
Bansal News
BHIM UPI-Rupay Card: अब यूपीआई करने पर मिलेगा इंसेटिव ! केंद्र सरकार ने किया अब तक का बड़ा ऐलान, आसान होगा लेनदेन

Cabinet Decisions On BHIM UPI & Rupay Cards: भारत में डिजिटल युग जहां पर आगे बढ़ता जा रहा है जहां पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है जिसमें अब यूपीआई ट्रांसेक्शन करने वाले ग्राहकों को इंसेटिव का तोहफा मिलेगा जिसके लिए बढ़ावा देने के लिए 2600 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का एलान किया है।

Advertisment

क्या है सरकार का फैसला

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय कैबिनेट ने करीब 2600 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन या इंसेंटिव्स का एलान किया है, जहां पर इस फैसले में इसके तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड और  BHIM UPI के उपयोग पर लोगों को इंसेटिव्स मिलेंगे. ये इंसेटिव्स P2M (पर्सन टू मर्चेंट) बेसिस पर दिए जाएंगे। बता दें कि, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट में लिए गए फैसले के बारे में चर्चा की है। जिसमें बताया कि, यह फैसला डिजिटल पेमेंट्स को आसान और जनसुलभ बनाने के लिए ये कदम उठाए हैं। जिसमें एमएसएमई, किसानों, मजदूरों और उद्योगों को भीम यूपीआई के तहत किए जाने वाले पेमेंट्स पर कुछ छूट मिलेगी।

जानें कितना और कैसे मिलेगा इंसेटिव

  • रूपे कार्ड के जरिए डिजिटल पेमेंट्स पर 0.4 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा.
  • भीम यूपीआई के जरिए 2000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन्स पर 0.25 फीसदी का इंसेंटिव दिया जाएगा
  • इंडस्ट्री के यूज के लिए होने वाले डिजिटल पेमेंट्स जैसे इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, ज्वैलरी, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और अन्य सेगमेंट के लिए ये इंसेंटिव 0.15 फीसदी का तय किया गया है.
  • बैंकों को भी फाइनेंशियल इंसेटिव दिए जाएंगे. इसके जरिए पॉइंट ऑफ सेल (PoS) और ई-कॉमर्स ट्रांजेक्शन जो रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाएंगे-उन पर आपको अलग-अलग तरीके से इंसेटिव मिल पाएंगे
  • तीन नई को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाने का भी एलान कर दिया गया है.

Government of India narendra modi केंद्रीय कैबिनेट Cabinet decisions BHIM UPI भीम यूपीआई rupay card BHIM BHIM Transactions Incentives on Rupay Card कैबिनेट का फैसला भीम भीम पर कैबिनेट का फैसला रूपे कार्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें