हाइलाइट्स
-
हिंसा में बड़ी भूमिका वाले आरोपी अरेस्ट
-
पुलिस ने अब तक 132 को किया अरेस्ट
-
बलौदाबाजार में जारी रहेगी धारा 144
Baloda Bazar Violence UPdate: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को विशाखापट्टनम भागने की तैयारी कर रहे थे, तभी अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने भीम रेजीमेंट संभाग अध्यक्ष समेत चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सतनामी समाज के जैतखाम को क्षति पहुंचाने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर 10 जून को समाज के लोगों ने प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी।
इस दौरान बलौदाबाजार (Baloda Bazar Violence UPdate) में भीड़ उग्र हो गई थी। इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी।
इससे महत्वपूर्ण दस्तावेज और करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं उग्र भीड़ ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
चार आरोपियों को किया अरेस्ट
बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence UPdate) केस में पुलिस के द्वारा अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस में भीम रेजीमेंट संभाग अध्यक्ष को अरेस्ट किया है।
आरोपी रायपुर संभाग अध्यक्ष है। संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे को बस्तर से गिरफ्तार किया गया है। यह हिंसा में आरोपी है। जगदलपुर से विशाखापट्टनम भागने की तैयारी में था आरोपी।
पुलिस ने 4 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
हिंसा में थी बड़ी भूमिका
जानकारी मिली है कि भीम रेजिमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को भी रायपुर के महादेव घाट से दबिश देकर अरेस्ट (Baloda Bazar Violence UPdate) किया है।
बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence UPdate) में इन आरोपियों की बड़ी भूमिका पुलिस के द्वारा मानी जा रही है। पुलिस ने अब तक कुल 132 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जहै। गिरफ्तार आरोपी भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट, भीम क्रांतिवीर, संगठनों से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: कभी बेची चाय तो कभी की मंदिरों की सफाई, ग्रेजुएट प्रदीप कैसे बने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?
धारा 144 दस दिन और बढ़ सकती है
बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence UPdate) के बाद फिर से ऐसी घटना न हो, इसको लेकर नए कलेक्टर और एसपी बैठकें कर रहे हैं।
शनिवार को नगरीय निकाय और चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 को बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिले में 10 से 16 जून तक धारा 144 लगी है। इसे और अगले 10 दिनों तक वर्तमान हालात को देखते हुए सभी ने धारा 144 को 10 दिन और बढ़ाने को लेकर अधिकारियों ने बता कही है।