/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MO1Td5Gb6DGRme8Monline-video-cutter.com-ezgif.com-optiwebp.webp)
हाइलाइट्स
- RSS स्वयंसेवकों के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की झड़प
- स्कूल परिसर में आरएसएस शाखा के दौरान बवाल
- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Burhanpur RSS-Bhim Army Clash: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में आरएसएस (RSS) स्वयंसेवकों और भीम आर्मी (Bhim Army) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। गवर्मेंट स्कूल परिसर में चल रही शाखा (Shakha) के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान “संविधान जिंदाबाद” के नारे भी लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल परिसर में आरएसएस शाखा के दौरान बवाल
बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल (Government School) में सोमवार सुबह आरएसएस की शाखा चल रही थी। उसी दौरान भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और शाखा में मौजूद स्वयंसेवकों से विवाद करने लगे। आरोप है कि भीम आर्मी के सदस्यों ने आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि सरकारी जगह पर शाखा लगाना गलत है। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
Burhanpur: गवर्मेंट स्कूल परिसर में लगी शाखा में हंगामा,RSS स्वयंसेवकों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट#Burhanpur#RSS#BhimArmy#MadhyaPradesh#SchoolClash#BreakingNews#ViralVideopic.twitter.com/AroBFqnzxI
— Bansal News Digital (@BansalNews_) November 3, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग “संविधान जिंदाबाद” (Constitution Zindabad) के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्कूल परिसर में भाग-दौड़ कर रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग वहां से हटने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है।
पुलिस ने दर्ज की FIR, 13 आरोपी बनाए गए
शाहपुर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट, शांति भंग और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में एफआईआर (FIR) की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि“शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
जहां एक ओर आरएसएस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे रोजाना की तरह शाखा लगा रहे थे, वहीं भीम आर्मी के सदस्यों का आरोप है कि सरकारी स्कूल परिसर धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। मामले को लेकर शहर में हलचल बढ़ गई है। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
MP News: जबलपुर में आशा-उषा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, चार महीने से वेतन नहीं, 17 नवंबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpur-news.webp)
मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ कही जाने वाली आशा और उषा कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तीन से चार महीने से वेतन और प्रोत्साहन राशि (Incentive Payment) न मिलने से नाराज इन कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो 17 नवंबर से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें