Chandrashekhar Azad CG Visit: छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुई बलौदाबाजार हिंस्सा केस से जुड़े आरोपी जेल में बंद है। इन आरोपियों से मिलने के लिए आज 22 जनवरी को भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ (Chandrashekhar Azad CG Visit) पहुंचे। उन्होंने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद आरोपियों से मुलाकात की। वहीं उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय सरकार पर कड़ा हमला बोला। साथ ही उन्होंने सीएम हाउस का घेराव करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा वे 20 फरवरी को सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा पुलिस इस हिंसा (Chandrashekhar Azad CG Visit) केस में अपनी नाकामी छुपा रही है। इसी के कारण सतनामी समाज के लोगों को जेल भेज दिया है। यदि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है तो उनके साथ न्याय होगा। सतनामियों के खिलाफ सरकार के मन में जो दुर्भावना है, यह उसी का परिणाम है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Chunav Namankan 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए नामांकन आज से
इस मामले में कोर्ट भी कुछ नहीं कर रही
बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सांसद ने कहा कि जब सरकार और पुलिस के द्वारा कुछ नहीं किया जाता है तो कोर्ट की शरण ली जाती है। इस मामले में उन्होंने कहा कि जब आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी तो सब साफ हो जाएगा।
3-3 फेस में चुनाव कराने वालों को चिंता
छत्तीसगढ़ (Chandrashekhar Azad CG Visit) में हो रहे चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर रणनीति की उन लोगों को चिंता होती है जो तीन-तीन फेस में चुनाव करवा रहे हैं। सतनामी समाज हमारे लिए गौरव है। उनकी रक्षा महत्वपूर्ण है, ना कि चुनाव। वहीं उन्होंने कहा कि मेरी मुलाकात देवेंद्र यादव से नहीं हुई है। वह सिर्फ उन लोगों से मिले हैं, जो सतनामी समाज से हैं और जेल में बंद हैं।
ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: रॉ जूट पर MSP बढ़ाई, 1 दशक में 2.35 गुना हुआ रेट, जूट कंपनियों के शेयर चढ़े