Bhim Army Protest: छत्तीसगढ़ रायपुर में आज 20 फरवरी को भीम आर्मी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे। यह प्रदर्शन बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर की जा रही है। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी (Bhim Army Protest) के संस्थापक और सांसद चंद्रशेखर आजाद भी शामिल होंगे। इधर पुलिस ने सीएम हाउस के आसपास बेरिकेडिंग की है। सीएम हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रायपुर सीएम हाउस का घेराव भीम आर्मी (Bhim Army Protest) दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर से कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीम आर्मी के कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस के द्वारा अरेस्ट किया गया था। इसी के साथ ही अभी कई भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ता जेल बंद हैं। कुछ को जमानत भी मिल गई है।
ये खबर भी पढ़ें: बस्तर और सुकमा जिले में स्ट्रीट लाइट घोटाला: हाईकोर्ट ने लिया मामले का संज्ञान, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
इसलिए प्रदर्शन कर रही भीम आर्मी
भीम आर्मी (Bhim Army Protest) का यह प्रदर्शन बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना को लेकर है। संगठन ने इस मामले में सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं और न्याय की मांग की है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने इस मामले में सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी ने इस घटना के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और न्याय की मांग कर रही है।
कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में किया था उपद्रव
(Baloda Bazar Violence Update) 10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। हिंसा के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय में उपद्रव किया था, इस दौरान कलेक्टोरेट ऑफिस में आग लगा दी थी, वहीं कई वाहनों को फूंक दिया था। इस उपद्रव को रोकने में नाकाम कलेक्टर और एसपी पर प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है। बलौदाबाजार हिंसा (Baloda Bazar Violence Update) मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। बलौदाबाजार के कलेक्टर केएल चौहान हटाए गए हैं। उनकी जगह नए कलेक्टर दीपक सोनी होंगे। वहीं एसपी सदानंद कुमार को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह विजय अग्रवाल को एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंबिकापुर के नए एसपी होंगे। पढ़ें पूरी खबर….
ये खबर भी पढ़ें: CG Panchayat Election Voting Live: बस्तर में दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान, 43 ब्लॉकों में अपनी सरकार चुनेंगे मतदाता