Advertisment

Bhilwara Liquor Death : राजस्थान में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 5 को गंभीर हालत में किया गया भर्ती

भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी जहरीली शराब Bhilwara Liquor Death पीने से 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर है।

author-image
Bansal News
Bhilwara Liquor Death : राजस्थान में जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, 5 को गंभीर हालत में किया गया भर्ती

भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी जहरीली शराब Bhilwara Liquor Death पीने से 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 की हालत गंभीर है। 5 लोगों को गंभीर हालत होने पर महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। उधर मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी वैसे ही आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिकारियों ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव का है। 4 लोगों की मौत के बाद मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जानकारी ये भी आ रही है कि मृतकों में शराब बनाने वाली सतूडी कंजर नामक महिला भी शामिल है। जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उसमें से हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह राजपूत का नाम शामिल है और जिन 5 लोगों की हालत गंभीर है उनमें दो महिलाएं नीतू कंवर और मंजू कंवर शामिल हैं। इसके अलावा लादू सिंह भौम सिंह और गुल्‍ला कंजर की हालत भी गंभीर है।

rajasthan rajasthan news Due killed 4 died 4 died due to poisonous drinking 5 admitted in critical condition 5 critical condition Bhilwara died of alcoholism Bhilwara Liquor Death five hospitalized poisonous drinking rajasthan bhilwara liquor death toll update 4 people
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें