भिलाई। CG News: आने वाली 22 जनवरी भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। इसकी भी पास आ रही है। देशभर से भक्त यहां पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ से भी लोग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। मंदिर को लेकर प्रदेश भर में चर्चाएं हो रही है।
इसी बीच भिलाई में रहने वाले एक परिवार का डॉग राम-राम कह रहा है। ये डॉग पिछले 7 सालों से सिंह परिवार के साथ रह रहा है।
भगवान राम की भक्ति में राम-राम का नारा लगा रहा कुत्ता, वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे | Bhilai News #bhilai #rammandir #rammandirayodhya #rammandir2024 #viralvideo #viraldogvideos pic.twitter.com/I8Qrs6TyRF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2024
परिवार के लोगों ने बताया कि इससे पहले डॉग हमारे साथ कुछ न कुछ गुनगुनाता रहता था। लेकिन ये पहली बार है जब उसमें राम-राम कहा है। परिवालों ने ये भी कहा कि नवरात्र और एकादशी में डॉग कभी मांस का सेवन नहीं करता। प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह का स्वागत अब इंसानों के साथ जानवर भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Bengaluru Murder Case: बेटे की हत्या में गिरफ्तार महिला CEO ने बताई करतूत, सब कैसे हुआ
छत्तीसगढ़ कोल स्कैम में बड़ा खुलासा, IAS रानू साहू, सौम्या चौरसिया ने पूछताछ में खोले राज
Panchak January 2024: सावधान आज रात से शुरु हो रहे हैं मृत्यु पंचक, क्या करें, क्या नहीं
Divya Pahuja Murder: नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, आरोपी बलराज ने खोले राज