Advertisment

Bhilai Sextortion News:अश्लील वीडियो बनाकर की जा रही थी ब्लैकमेलिंग.. परेशान होकर युवक ने दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

CG Bhilai Honeytrap News: भिलाई के हरविंदर सिंह ने सुपेला रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया। सुपेला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
CG Bhilai Honeytrap suicide News sextortion blackmail

CG Bhilai Honeytrap suicide News sextortion blackmail

रिपोर्ट- रॉबिन मल, दुर्ग

CG Bhilai Honeytrap News: भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सेक्सटॉर्शन के कारण आत्महत्या कर ली। यह दुर्ग जिले में इस तरह का दूसरा मामला है। युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए ट्रैप किया गया और फिर ब्लैकमेल किया जा रहा था। परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया।

Advertisment

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक हरविंदर सिंह उर्फ सनी ने सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। युवक मार्केटिंग का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा सनी को हनी ट्रैप में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

[caption id="attachment_838503" align="alignnone" width="1063"]CG Bhilai Honeytrap suicide News sextortion blackmail आत्नहत्या के बाद जुटे लोग[/caption]

सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव, इलाके में मची सनसनी

घटना शनिवार सुबह सामने आई जब सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की शिनाख्त वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह उर्फ सनी के रूप में की गई। सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

Advertisment

ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, शांति नगर सड़क 1 निवासी हरविंदर सिंग उर्फ सन्नी अपने घर से शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से निकला था। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन करने में लग गए। युवक अपने घर पर पर्स और मोबाइल को छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था। परिजनों को पता चला कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत (CG Bhilai Honeytrap) हुई है। परेशान परिजन जब शव को देखने पहुंचे तक उसे देख हरविंदर के रुप में शिनाख्त किया।

[caption id="attachment_838498" align="alignnone" width="777"]युवक के परिजन युवक के परिजन[/caption]

ब्लैकमेलिंग से था मानसिक तनाव

परिजनों ने बंसल न्यूज को बताया कि सनी मार्केटिंग की नौकरी करता था और पिछले कुछ समय से बेहद तनाव में था। जब उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग से जुड़े चैट्स मिले। परिजनों का आरोप है कि सनी को किसी हनी ट्रैप में फंसाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे की डिमांड की जा रही थी। इसी डर और सामाजिक बदनामी के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Advertisment

सवालों के घेरे में ऑनलाइन हनी ट्रैप गैंग

इस घटना ने एक बार फिर शहर में सक्रिय ऑनलाइन हनी ट्रैप गैंग और साइबर ब्लैकमेलर्स को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं, जहां युवाओं को फर्जी रिश्तों के जाल में फंसा कर वीडियो बनाकर उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित (CG Bhilai Honeytrap) किया जा रहा है।

हरविंदर सिंह की मौत ने उसके परिवार को तोड़ दिया है। युवक के परिजनों का कहना है कि सनी एक सीधा-सादा लड़का था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर इस हद तक पहुंचाया गया। उन्होंने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर ब्लैकमेल करने वालों को सख्त सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच के लिए एसपी, डीजीपी और आईजी तक जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  CG News: श्रमिकों के मेधावी बच्चों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये, इस दिन CM साय बच्चों के खाते में भेजेंगे प्रोत्साहन राशि

Advertisment

पुलिस ने जांच शुरू की

सुपेला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सनी के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और कॉल डिटेल्स व चैट रिकॉर्ड्स के आधार पर ब्लैकमेलर्स की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Police Suspend: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की सख्त कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही करने पर ASI समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
chhattisgarh news Suicide Case CG Crime News Bhilai latest news bhilai suicide CG Bhilai Honeytrap News Bhilai Suicide News Honey Trap Blackmailing Supela Railway Track Bhilai Youth Suicide Honeytrap in Bhilai Supela Police News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें