Advertisment

भिलाई स्टील प्लांट में मजदूर की मौत: पाइप शिफ्टिंग के दौरान आग में झुलसा, सुरक्षा में चूक, प्रबंधन पर FIR

ChhattisgarhCG Bhilai Steel Plant Wroker Death Case: इंतजामों में गंभीर कमी और प्रबंधन की लापरवाही सामने आने के बाद भिलाई भट्ठी थाना में संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ धारा 304-A और 285 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।

author-image
BP Shrivastava
Bhilai Steel Plant

Bhilai Steel Plant

हाइलाइट्स

  • पाइप शिफ्टिंग दौरान लगी भीषण आग
  • सुरक्षा कमी के आरोप पर FIR दर्ज
  • झुलसे श्रमिक रंजीत सिंह की मौत
Advertisment

Bhilai Steel Plant: भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में आग से झुलसे ठेका श्रमिक रंजीत सिंह की 15 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में सुरक्षा इंतजामों में गंभीर कमी और प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद भिलाई भट्ठी थाना में संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ धारा 304-A और 285 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रंजीत सिंह (38 ) कैंप-01, प्रगति नगर का रहने वाला था। वह मेसर्स मारुति कंस्ट्रक्शन के तहत SMS-2 कंटिनुअस कास्टिंग शॉप, कास्टर-06 में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत था।

पाइप शिफ्टिंग के दौरान मौत

यह घटना 25 अप्रैल को दोपहर लगभग 3.15 बजे हुई, जब रंजीत इक्विपमेंट कूलिंग पाइपलाइन बदलने के लिए पाइप शिफ्टिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान कार्यस्थल पर मौजूद ज्वलनशील पदार्थ में अचानक आग लग गई।

Advertisment

आग की चपेट में रंजीत सिंह के साथ तीन और श्रमिक राजू तांडी, रमेश मौर्य और अमित सिंह भी आ गए। सभी घायलों को तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल पहुंचने पर कार्यपालिक दंडाधिकारी ने सभी झुलसे श्रमिकों के मरणासन कथन दर्ज किए।

सुरक्षा इंतजाम नहीं थे पर्याप्त

डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, रंजीत सिंह 100% जल गए थे और उन्हें इनहेलेशन इंजरी भी हुई थी। लगातार इलाज के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई और 9 मई की रात 10 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने रात 12.05 बजे पुलिस को उनकी मौत की सूचना दी।

दुर्ग पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान दंडाधिकारी के बयान, घायल श्रमिकों के बयान, अस्पताल की रिपोर्ट और घटनास्थल के तथ्यों की समीक्षा की गई।

Advertisment

जांच में यह पाया गया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और ज्वलनशील पदार्थों के बीच काम करते समय श्रमिकों को उचित सुरक्षा सामग्री नहीं दी गई थी।

publive-image

publive-image

जोखिमपूर्ण क्षेत्र में काम कर रहे थे मजदूर

जांच अधिकारी के अनुसार, आगजनी के समय न तो सेफ्टी सुपरविजन पर्याप्त था और न ही यूनिट में फायर-सेफ्टी उपकरण प्रभावी रूप से उपलब्ध थे। सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए ठेका श्रमिकों को जोखिमपूर्ण क्षेत्र में काम कराया जा रहा था। इसके चलते न केवल रंजीत सिंह की जान गई, बल्कि अन्य श्रमिक भी गंभीर रूप से घायल हुए।

ये भी पढ़ें:  CG News: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बढ़त पर साय कैबिनेट ने मनाया जश्न: सीएम साय ने मंत्रियों को खिलाई मिठाई

Advertisment

जांच के बाद कार्रवाई

इन निष्कर्षों के आधार पर पुलिस ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की लापरवाही को सीधे तौर पर मौत और दुर्घटना का कारण मानते हुए धारा 304-A (लापरवाही से मृत्यु) और 285 (ज्वलनशील पदार्थ के प्रति लापरवाही) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

मजदूर संगठन अब इस मामले में उच्चस्तरीय जांच और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Cabinet Decisions: धान खरीदी के लिए विपणन संघ को देंगे 11,200 करोड़ अतिरिक्त,लीज पर दिया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

Chhattisgarh Bhilai Steel Plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें