हाइलाइट्स
-
ब्लास्ट फर्नेस-8 में धमाका, भीषण आग
-
9 हजार टन स्टील उत्पादन प्रभावित
-
जांच आदेश, जनहानि से बची प्लांट
Bhilai Steel Plant Accident: भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant Accident) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर (Waste Catcher Blast) अचानक फट गया, जिससे जोरदार धमाके के साथ भीषण आग (Fire Incident) लग गई। तेज धमाके की आवाज से पूरा परिसर दहल गया और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। बीएसपी के दमकल दल ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Bhilai स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, BF-8 की डस्ट कैचर यूनिट में ब्लास्ट से लगी भीषण आग#bhilai #bhilainews #bhialiupdate #cgnews #Chhattisgarh #cgupdate #fire #dustcatcherunit pic.twitter.com/DSBxLurkSN
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 16, 2025
उत्पादन पर पड़ा असर, 9 हजार टन स्टील का नुकसान
जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस-8 से प्रतिदिन लगभग 9,000 टन स्टील (Steel Production) का उत्पादन होता है। आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है और इस्पात प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश करनी पड़ी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस हादसे से आर्थिक नुकसान करोड़ों रुपए तक पहुंच सकता है।
बीएसपी प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
घटना के तुरंत बाद Steel Plant Management ने जांच के आदेश जारी कर दिए। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम हादसे के कारणों की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन यह हादसा प्लांट की Industrial Safety व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
कर्मचारियों ने बताया- समय पर बुझाई गई आग
स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि दमकल दल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि (No Casualty Reported) नहीं हुई है।
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, BF-8 की डस्ट कैचर यूनिट में ब्लास्ट#Bhilai #bhilai_steel_plant #CGNews pic.twitter.com/Alj2K0rbhm
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 16, 2025
देश का अहम स्टील प्लांट है बीएसपी
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट (BSP Chhattisgarh) देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में गिना जाता है। यहां का उत्पादन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि राष्ट्रीय स्तर (National Steel Supply) पर भी अहम भूमिका निभाता है। यही वजह है कि इस हादसे के बाद प्रदेश और देश दोनों स्तर पर उत्पादन और सप्लाई प्रभावित हो सकती है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।