Advertisment

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा: बीएसपी के फर्नेस-5 के सेल में हुआ ब्लास्ट, धमाके से मची अफरा-तफरी

Bhilai Steel Plant Blast: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया। यह धमाका प्लांट के फर्नेस-5 के सेल में हुआ, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी

author-image
BP Shrivastava
Bhilai Steel Plant Blast

Bhilai Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के फर्नेस-5 के सेल में सोमवार, 6 जनवरी को ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी तेज था कि कई किलो मीटर तक उसकी आवाज सुनी गई। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1876231379190763643

जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट हुए फर्नेस-5 में पहले से लीकेज की शिकायत थी। बीएसपी के इंजीनियर्स ने 9 जनवरी को इसे बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी फर्नेस में लोहा पिघलाने का काम लगातार किया जा रहा है।

चारों तरफ बिखरा गर्म लोहा

सोमवार को अचानक ब्लास्ट फर्नेस में बड़ा धमाका हुआ, जिससे पूरा प्लांट दहल गया। लोगों ने वहां जाकर देखा तो फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया था और चारों तरफ बिखरा पड़ा था।

गर्म पिघला लोहा बाहर गिरने से वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत वहां सीआईएसएफ की टीम और BSP के अफसर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया, जिससे अंदर कोई जा ना सके। इसके बाद वहां लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया।

Advertisment

BSP की बड़ी लापरवाही सामने आई

इस हादसे को बीएसपी का जनसंपर्क विभाग सामान्य घटना बता रहा है। पीआर डिपार्टमेंट के जीएम प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये सामान्य घटना है। स्थिति को काबू कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस में पहले से लीकेज था और उसके बाद भी इसे उपयोग में लाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: बीजापुर में IED ब्लास्ट: नक्सल विरोधी अभियान को झटका, बड़ा सवाल-नक्सलियों के किले अबूझमाड़ में क्यों फेल हुआ इंटेलिजेंस

नहीं आई किसी को कोई चोट

बीएसपी के अधिकारी प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये टेकिनकल टेक्निकल फॉल्ट है। ब्लास्ट फर्नेस 5 के ट्वीटर नंबर 9 और 16 के बीच से हॉट मेटल का रिसाव हुआ है। वहां काम कर रहे लोगों ने जब देखा कि मेटल लीक हो रहा है तो वहां से बाहर आ गए।

Advertisment

इसके बाद फर्नेस को बंद किया गया और गर्म लोहे को ठंडा करने का काम चल रहा है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बीजापुर में IED ब्लास्ट: नक्सल विरोधी अभियान को झटका, बड़ा सवाल-नक्सलियों के किले अबूझमाड़ में क्यों फेल हुआ इंटेलिजेंस

Bhilai Steel Plant Accident BSP Furnace-5 Cell Blast BSP Blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें