Bhilai Steel Plant Blast: छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के फर्नेस-5 के सेल में सोमवार, 6 जनवरी को ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी तेज था कि कई किलो मीटर तक उसकी आवाज सुनी गई। इसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गईं।
भिलाई – भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ब्लास्ट फर्नेस-5 के सेल में हुआ ब्लास्ट, धमाके के कारण इलाके में अफरा-तफरी#bhilai #cgnews #ChhattisgarhNews #Chhattisgarh #Blast #steelplant pic.twitter.com/n4rCj4776y
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 6, 2025
जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट हुए फर्नेस-5 में पहले से लीकेज की शिकायत थी। बीएसपी के इंजीनियर्स ने 9 जनवरी को इसे बंद करने का निर्णय लिया था। इसके बाद भी फर्नेस में लोहा पिघलाने का काम लगातार किया जा रहा है।
चारों तरफ बिखरा गर्म लोहा
सोमवार को अचानक ब्लास्ट फर्नेस में बड़ा धमाका हुआ, जिससे पूरा प्लांट दहल गया। लोगों ने वहां जाकर देखा तो फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया था और चारों तरफ बिखरा पड़ा था।
गर्म पिघला लोहा बाहर गिरने से वहां आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत वहां सीआईएसएफ की टीम और BSP के अफसर पहुंचे। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया, जिससे अंदर कोई जा ना सके। इसके बाद वहां लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया।
BSP की बड़ी लापरवाही सामने आई
इस हादसे को बीएसपी का जनसंपर्क विभाग सामान्य घटना बता रहा है। पीआर डिपार्टमेंट के जीएम प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये सामान्य घटना है। स्थिति को काबू कर लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि ब्लास्ट फर्नेस में पहले से लीकेज था और उसके बाद भी इसे उपयोग में लाया जा रहा था।
नहीं आई किसी को कोई चोट
बीएसपी के अधिकारी प्रशांत तिवारी का कहना है कि ये टेकिनकल टेक्निकल फॉल्ट है। ब्लास्ट फर्नेस 5 के ट्वीटर नंबर 9 और 16 के बीच से हॉट मेटल का रिसाव हुआ है। वहां काम कर रहे लोगों ने जब देखा कि मेटल लीक हो रहा है तो वहां से बाहर आ गए।
इसके बाद फर्नेस को बंद किया गया और गर्म लोहे को ठंडा करने का काम चल रहा है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जाएगी।