Advertisment

Chhattisgarh Bhilai Fraud: स्‍कूल की प्राचार्य ने मोहल्‍ले की महिलाओं से की लाखों की ठगी, कोर्ट में नौकरी का झांसा

Chhattisgarh Bhilai Fraud: स्‍कूल की प्राचार्य ने मोहल्‍ले की महिलाओं से की लाखों की ठगी, कोर्ट में नौकरी का झांसा

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh Bhilai Fraud: स्‍कूल की प्राचार्य ने मोहल्‍ले की महिलाओं से की लाखों की ठगी, कोर्ट में नौकरी का झांसा

   हाइलाइट्स

  • प्राइवेट स्‍कूल की प्राचार्य ने दिया झांसा
  • सरकारी नौकरी दिलाने का दिया सांझा
  • अलग-अलग लोगों से की लाखों की ठगी
Advertisment

Chhattisgarh Bhilai Fraud: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई में एक प्राइवेट स्‍कूल की प्राचार्य ने अपने ही मोहल्‍ले की तीन महिलाओं को ठग लिया। स्‍कूल की प्राचार्य ने इन महिलाओं को उनके बच्चों की नौकरी लगाने का झांसा दिया।

महिलाओं के बच्‍चों को रायपुर कोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6 लाख 20 रुपए ठग लिए। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी का मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

भिलाई के खुर्सीपार पुलिस (Chhattisgarh Bhilai Fraud) ने जानकारी दी कि लेबर कॉलोनी, सेक्टर-11, जोन-3, खुर्सीपार की रहने वाली पी विजय लक्ष्मी खुर्सीपार स्कूल में प्राइवेट स्कूल की प्राचार्य हैं। जिसके खिलाफ इसी कॉलोनी निवासी जी. दुर्गा राव ने रिपोर्ट कराई है। इसमें जानकारी दी कि पी. विजय लक्ष्मी से उसकी जान पहचान कई सालों से है।

Advertisment

   अगर कोई नौकरी का इच्छुक हो तो बताओ

पुलिस ने बताया कि दोनों का घर आनाजाना भी था। इसी के चलते विजय लक्ष्मी ने दुर्गा राव को कहा कि उसकी मंत्रालय और बड़े अधिकारियों से अच्छी पहचान है। विजय लक्ष्‍मी ने कहा कि अगर कोई लड़का नौकरी का इच्छुक है तो बताना, वह उसकी नौकरी (Chhattisgarh Bhilai Fraud) रायपुर कोर्ट में लगवा देगी।

इस दौरान दुर्गा ने अपनी बेटी की नौकरी के लिए बात कही। विजय लक्ष्मी ने उससे ढाई लाख रुपए देने के लिए कहा। यह राशि देने पर वह उसकी बेटी ज्योति की सरकारी नौकरी लगवा देगी। दुर्गा उसके झूठे प्रलोभन में आ गई और 15 नवंबर 2022 को उसे ढ़ाई लाख रुपए अपने घर बुलाकर दे दिए।

   नौकरी का झांसा देकर मोहल्‍ले में ठगी

दोनों के बीच हुए लेनदेन का वीडियो (Chhattisgarh Bhilai Fraud) भी सुरक्षा की दृष्टि से उसने बना लिया। जब कुछ समय बीता तो पता चला कि विजय लक्ष्मी ने मोहल्ले के कई लोगों से इसी तरह सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी की है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Assembly Monsoon Session 2024: सदन के इस नियम को तोड़ा, विधानसभा सदस्‍यों को अध्‍यक्ष रमन सिंह ने लगाई फटकार

   इन महिलाओं को बनाया ठगी का शिकार

दुर्गा राव ने पुलिस को जानकारी दी कि विजय लक्ष्मी ने सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि मोहल्ले में रहने वाली चंद्रावती पति कांतो बिसाई (44वर्ष) से भी ठगी की है। उसने अपने बेटे की चपरासी की नौकरी (Chhattisgarh Bhilai Fraud) रायपुर कोर्ट में लगवाने के लिए 2.50 लाख रुपए दिए हैं।

विजय लक्ष्‍मी ने न्यू तेलुगू नगर एस.के विद्यालय निवासी प्रेमा देवी पति रविन्द्र चौधरी (45 वर्ष) से 1.20 लाख रुपए लिए हैं। प्रेमा देवी ने अपने बेटे संदीप की सरकार जॉब लगवाने के लिए उसे साल 2023 में 5 और 10 मार्च को दो किस्त में 60-60 हजार दिए, ये कुल मिलाकर 1.20 लाख रुपए दिए, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें